Image

फिर रोमांच का सबब बनेगी 'द आगरा ताज कार रैली'

ताज कार रैली के बारे में जानकारी देते  मोटर स्पोर्ट क्लब आगरा के पदाधिकारी

-लेडी टीम, मिक्स्ड कपल्स, प्रोफेशनल्स, अमेच्योर और हेंडीकेप्ट वर्ग में प्रतिभागी ले सकेंगे भाग


न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, । उत्तर प्रदेश पर्यटन, जिला प्रशासन और मोटर स्पोर्ट क्लब आगरा के संयुक्त तत्वाधान में 'द आगरा ताज कार रैली' का आयोजन 29 अप्रैल से एक मई तक किया जा रहा है। होटल क्लार्क्स शीराज में आयोजित प्रेस वार्ता में आगरा मोटर स्पोर्टस क्लब के संरक्षक हरविजय सिंह बाहिया ने बताया कि आगरा में इस कार रैली को छठी बार आयोजित किया जा रहा है और इस बार स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर के प्रतिभागियों का काफी रुझान देखने को मिला है। 
बाहिया ने बताया कि 28 मार्च को रजिस्ट्रेशन खोले गये थे और अभी तक आठ प्रविष्टियां सुपर सेवर वर्ग में हो चुकी हैं। यह इस रैली की लोकप्रियता को दर्शाता है। सुपर सेवर ऑफिसर वर्ग में एंट्री 10 अप्रैल तक या पहली 15 एन्ट्री तक ही वेलिड है।
जिलाधिकारी प्रभु नारायन सिंह ने बताया कि यह रैली टीएसडी (टाइम-स्पीड-डिस्टेन्स) फॉर्मेट में होगी। प्रतिभागियों को करीबन 350 से 400 किलोमीटर गाड़ी चलानी होगी। प्रतिभागियों को कई श्रेणियों में बांटा गया है, जैसे-लेडी टीम, मिक्स्ड कपल्स, प्रोफेशनल्स, अमेच्योर, आगरा आदि। प्रत्येक श्रेणी में अलग-अलग विजेता होंगे। हैन्डीकेप्ट ड्राइवर्स की भी एक स्पेशल कैटेगरी बनायी गयी है।
मोटर स्पोर्ट क्लब आगरा के अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने बताया कि इस कार रैली का जो रूट होता है, वह गोपनीय होता है। प्रतिभागियों को उसी दिन एक किताब के रूप में दिया जाता है। यह रूट एक एक्सपर्ट से बनवाया जा रहा है और वह आगरा से 70-80 किलोमीटर की दूरी तक रह सकता है। इस कार रैली में भाग लेने के लिये कोई विशेष प्रकार की कार की आवश्यकता नहीं होती है और गाड़ी भी बहुत तेज नहीं चलानी होती है। हां, गाड़ी कच्चे और पथरीले रास्तों पर चलानी होती है। प्रशान्त जैन ने बताया कि इस बार इलेक्ट्रोनिक ट्रेकिंग व टाइमिंग का उपयोग इस रैली में किया जायेगा। रजिस्ट्रेशन के संबंध में कोई भी जानकारी अमित से मो. न. 9897229999 पर की जा सकती है। हेमंत जैन ने बताया कि प्रतिभागियों की ट्रेनिंग होटल क्लार्क्स शीराज में आयोजित होगी।  यूपी टूरिज्म से जुड़े डिप्टी डायरेक्टर आर के रावत ने बताया कि रैली के आयोजन का उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देना है।
मीडिया से बातचीत के दौरान राम मोहन कपूर, अतुल कक्कड़, अर्पित अग्रवाल, अमित मित्तल, करन अग्रवाल, सुदेश बरार तथा रचित अग्रवाल भी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments