Image

नव संवत्सर के उपलक्ष्य में किया स्वैच्छिक रक्तदान

 
सहर्ष वेलफेयर सोसायटी और संकल्प सेवा संस्था द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में किया जाता रक्तदान। मौजूद हैं आयोजन समिति के पदाधिकारी। 


न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 31 मार्च। सहर्ष वेलफेयर सोसायटी और संकल्प सेवा संस्था ने हिंदू नववर्ष के आगमन पर कृष्णा रेस्टोरेंट ग्राम सहारा पर मानव सेवा चेरिटेबल ब्लड बैंक के निर्देशन में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। सभी ग्राम वासियों ने उत्साह पूर्वक स्वैच्छिक रक्तदान किया। कुल 21 यूनिट रक्तदान हुआ।
शिविर का शुभारंभ सहर्ष की संस्थापक अध्यक्ष डॉ. संगीता शर्मा और संकल्प सेवा संस्था के अध्यक्ष ब्रजेश पंडित ने भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर और माल्यार्पण कर किया। डॉ. संगीता शर्मा ने सभी को हिंदू नव वर्ष की बधाई दी। ब्रजेश पंडित ने रक्तदान के लाभ एवं महत्व के बारे में बताया एवं लोगों की जीवन रक्षा के लिए नियमित रक्तदान करने की अपील की। कार्यक्रम में संकल्प के उपाध्यक्ष डॉ. सुफल रॉय ने अपना 50 वां रक्तदान किया। संकल्प सेवा संस्था रक्तदान के अध्यक्ष धर्मवीर कौशिक, उपाध्यक्ष डॉक्टर सुफल राय, सहर्ष वेलफेयर से कार्यक्रम संयोजक कृष्णा चौधरी, गुरमीत सलूजा, अमृतपाल सिंह, प्रमोद अरोरा, रवि सारस्वत, फतेह सिंह सोलंकी, यतेंद्र चाहर, पवन सोलंकी, सचिन गौड़ आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम संयोजक कृष्णा चौधरी ने सभी को धन्यवाद धन्यवाद दिया।


Post a Comment

0 Comments