Image

अखिलेश यादव ने लोकसभा से दिया इस्तीफा, करहल सीट चुनी




-योगी से सीधी टक्कर लेने को बन सकते हैं विपक्ष के नेता

-आजम खान ने भी छोड़ी लोकसभा सीट, विधायक रहेंगे


न्यूज स्ट्रोक
लखनऊ 22 मार्च। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज अपनी लोकसभा सीट आजमगढ़ से इस्तीफा दे दिया। अखिलेश यादव के इस कदम की किसी को उम्मीद नहीं थी। सभी को लग रहा था कि वह अपनी विधानसभा सीट बरकरार रखेंगे। हाल ही में हुए चुनाव में अखिलेश यादव ने करहल विधान सभा सीट से केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल को हराया था। अखिलेश यादव के अलावा उनकी पार्टी के कद्दावर सांसद आजम खान ने भी लोकसभा सीट से इस्तीफा दे दिया है। आजम खान भी विधानसभा में रामपुर सीट से जीते हैं।
अब अखिलेश यादव ने विधानसभा में विपक्ष की भूमिका निभाने का फैसला किया है। यानी वह विधानसभा में विपक्ष के नेता बनेंगे और योगी से सदन के अंदर सीधी टक्कर लेते दिखेंगे। दरअसल अखिलेश यादव पर आरोप लगते थे कि वह ज्यादातर समय दिल्ली में गुजारते हैं और यूपी से दूर रहते हैं। इस बार मिली हार के बाद अखिलेश ने अपनी रणनीति बदली है। अब वह दिल्ली की राजनीति करने की बजाय यूपी की राजनीति पर ही फोकस करना चाहते हैं। वह खुद विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बन सकते हैं। अभी यह कहा जा रहा था कि शिवपाल यादव विपक्ष के नेता बन सकते हैं लेकिन अखिलेश यादव अब तेज तर्रार विपक्ष की भूमिका निभाने को तैयार हो रहे हैं। 
वहीं आजम जैसे नौ बार विधायक रहे नेता भी अगर यूपी में सदन में मौजूद रहते हैं तो उनके अनुभव का भी सपा को फायदा होगा। हालांकि अभी वह जेल में हैं। 
अखिलेश यादव अभी तक आजमगढ़ से लोकसभा के सदस्य थे। अब उनके इस्तीफे के बाद यहां उप-चुनाव होंगे। अखिलेश को भरोसा है कि यह सीट दोबारा समाजवादी पार्टी जीत लेगी। उनका यह भरोसा हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों के परिणाम को देखते हुए बना है। यहां से डिंपल यादव या धमेंद्र यादव को प्रत्याशी बनाया जा सकता है। सपा ने आजमगढ़ की सभी 10 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं, रामपुर में भी पांच में तीन विधानसभा सीटों पर सपा को जीत मिली थी। ऐसे में पार्टी को यहां भी लोकसभा उपचुनाव में जीत की उम्मीद है। 
वहीं लोकसभा से इस्तीफा देने से साफ है कि अब 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों की तैयारी में जुट गए हैं। यूपी में सबसे ज्यादा लोकसभा सीटें हैं। अखिलेश अब कोई कसर नहीं छोडऩा चाहते हैं। यही कारण है कि अब उनका फोकस सिर्फ और सिर्फ यूपी पर रहेगा। 


Post a Comment

0 Comments