Image

अचीवर ने सोनेट एकेडमी सी को 161 रन के बड़े अंतर से रौंदा

 मैन ऑफ द मैच पुरस्कार प्राप्त करते कृष्णा सारस्वत।



न्यूज़ स्ट्रोक 
आगरा, 02 अप्रैल । यूथ कप अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को खेला गया मैच अचीवर क्रिकेट एकेडमी ने सोनेट क्रिकेट एकेडमी सी टीम को 161 रनों के बड़े अंतर से रौंद दिया।
सिकंदरा सब्जी मंडी स्थित सोनेट क्रिकेट एकेडमी के ग्राउंड पर खेले जा रहे टूर्नामेंट के इस मैच में अचीवर क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। टीम ने निर्धारित 40 ओवर में 277 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। अचीवर टीम के लिए कृष्णा सारस्वत ने 129 रन की  शतकीय पारी खेली। निखिल ने भी शानदार नाबाद 56 रन बनाए। सोनेट क्रिकेट एकेडमी के लिए कुलदीप ने दो विकेट लिए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सोनेट क्रिकेट एकेडमी (सी) 40 ओवर में 116 रन पर ही ढेर हो गई। सुमित बघेल ने 27 रन बनाए। अचीवर की ओर से दीपांशु ने दो विकेट लिए। आयोजन सचिव अर्पित गौतम  ने बताया कि मैन ऑफ द मैच का  पुरस्कार विजेता टीम के कृष्णा सारस्वत को राजेंद्र अत्री ने प्रदान किया।



Post a Comment

0 Comments