न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 29 अप्रैल। जिले में आज शुक्रवार दोपहर जारी प्रशासन के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण के 21 नए केस आए। कल गुरुवार को 11 केस आए थे। आज छह लोग ठीक भी हुए हैं। कुल मिलाकर आज का दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या को लेकर 21 साबित हुआ। आज सर्वाधिक 21 केस आए । बुधवार को 18 संक्रमित मिले थे, जो करीब दो माह में सर्वाधिक थे। यानी कह सकते हैं कि आगरा में कोरोना का खतरा एक बार फिर बढ़ रहा है।
जिले में एक्टिव केस अब बढ़कर 81 हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 2306 सैंपल जांच किए गए, जिनमें यह 21 नए कोरोना संक्रमित पाए गए।
अब तक आगरा में संक्रमितों की कुल संख्या 36277 हो गई है। कुल 35731 लोग स्वस्थ हुए हैं। सरकारी आंकड़ों में मृतक संख्या 465 है। सीएमओ डा. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि हालात पर नजर रखी जा रही है। जांच का दायरा भी बढ़ाया जाएगा। अब तक आगरा में 2626399 सैंपल एकत्रित किए गए। सैंपल में संक्रमित होने की दर 1.2 8 प्रतिशत है। वहीं मृत्यु दर 1.38 प्रतिशत। सबसे खास बात यह है कि आगरा में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का प्रतिशत 98.49 है।
जिला प्रशासन बार-बार लोगों को सावधानी बरतने की हिदायत दे रहा है।
एक ही परिवार के पांच सदस्य संक्रमित
कोरोना के नए मामलों में जयपुर हाउस के रहने वाले डॉक्टर, उनकी पत्नी, बेटे सहित परिवार के पांच सदस्य कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा लायर्स कॉलोनी, प्रोफेसर कॉलोनी, वायु विहार, पुष्पांजलि, रामनगर कॉलोनी, जीवन ज्योति अपार्टमेंट निवासी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आगरा में कमला नगर, दयालबाग, ताजगंज और जयपुर हाउस में सबसे ज्यादा केस मिल रहे हैं। राहत की बात है कि सभी में हल्के लक्षण है। किसी को अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत नहीं पड़ी है। सभी का घर पर ही इलाज चल रहा है।
क्या करें
- अगर आपको बुखार, खांसी है और सांस लेने में परेशानी हो रही है, तो डॉक्टर के पास जाएं
- दूसरों से सुरक्षित दूरी (कम से कम 1 मीटर) बनाए रखें, भले ही वे बीमार न हों।
- सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाएं, खास तौर पर इमारत के भीतर या जब शारीरिक दूरी बनाना संभव न हो।
- बंद जगहों की बजाय खुली, हवादार जगहें चुनें। अगर किसी इमारत के भीतर हैं, तो खिड़कियां खोलें।
- हाथों को बार-बार धोएं। हाथ धोने के लिए, साबुन और पानी या एल्कोहल वाला हैंड रब इस्तेमाल करें।
- खांसने या छींकने पर अपनी नाक और मुंह को कोहनी या रूमाल से ढंक लें।
- अगर आप अस्वस्थ महसूस कर रहे हैं, तो घर पर ही रहें।
0 Comments