Image

इतनी कृपा लीलाशाह बनाए रखना, मरते दम तक सेवा में लगाए रखना...


-झलेलाल मेला में साईं लीलाशाह जयंती पर भक्ति की बयार

- सम्मान के साथ हुआ मेले का समापन, खूब उमड़े लोग


न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 04 अप्रैल । कोठी मीना बाजार में जय झूलेलाल मेला आयोजन समिति के झूलेलाल मेले में सोमवार को साईं लीलाशाह की जयन्ती के उपलक्ष्य में भजन संध्या का आयोजन किया गया। शुभारम्भ श्रीकृष्ण गौशाला कमेटी के अध्यक्ष गिरधारी लाल भगत्यानी, सचिव महेश मंघरानी व उत्तर प्रदेश सिंधी अकादमी के उपाध्यक्ष नानकचंद लखमानी दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। विशिष्ट अतिथि रहे विधायक पुरुषोत्त्तम खंडेलवाल और डॉ. जीएस धर्मेश।
बस इतनी तनख्वाह देना मेरा सुखी रहे परिवार, दे दो अपनी नौकरी साईं लीलाशाह महाराज..., इतनी कृपा लीलाशाह बनाए रखना, मरते दम तक सेवा में लगाए रखना..., ओ लीलाशाह उपकार करो तेरे गीतों को मैं गाता रहूं..., ओ आदिपुर के साई तेरा ही सहारा है, तेरी छतरी के नीचे परिवार हमारा है...आदि भजनों में श्रद्धालु डूब गए। 
वहीं मेले में परिवार संग पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं ने विभिन्न देवी देवताओं की झांकियां देखीं तो वहीं सिंधी व्यंजनों व झूलों का आनन्द लिया। दो दिवसीय भगवान झूलेलाल के विशाल सांस्कृतिक मेले के आयोजन के लिए कमेटी के मुख्य संरक्षक हेमन्त भोजवानी, सूर्यप्रकाश मदनानी, जितेन्द्र त्रिलोकानी, सुनील करमचंदानी, जेपी धर्मानी, श्याम भोजवानी ने शहर की सभी पूज्य पंचायतों के अध्यक्ष व कमेटियों के सहयोग के लिए स्मृति चिन्ह प्रदान कर आभार व्यक्त किया। इंदौर के जैन बंधु लवेश व हिमांशु बुरड के भजनों ने हर दर्शक को भक्ति की डोर से देर रात तक बांधे रखा।

कार्यक्रम में मेला कमेटी के उमेश पेरवानी, सुन्दरलाल हरजानी, प्रदीप वनवारी, नरेश लखवानी, रवि गिडवानी, हरीश लालवानी, जेके मदनानी, नंदलाल छत्तानी, मेघराज लाडकानी, महेश मंघरानी, नारायणदास लालवानी, भोजराज लालवानी, भगवान आवतानी, केलाल त्रिलोकानी, लालचंद मोटवानी, कमल छाबडिय़ा, लक्ष्मण भावनानी, बीडी दासवानी, घनश्याम हेमलानी, सुन्दर चेतवानी, जाह्नवी बजाज, संगीता खुशलानी, पूजा भोजवानी, वर्षा धर्माणी, ललिता करमचंदानी, सोनू मदनानी, संजय नोतनानी, राकेश लालवानी, घनश्याम हेमलानी, भरत मंगलानी, दिनेश नोतनानी, प्रकाश मंघवानी, तरुण हरजानी, विकास जेठवानी, सोनू मदनानी, विनोद वनवारी, धीरज हासानी, शिवम हासानी, कुनाल जेठवानी, कपिल पंजवानी, दिनेश कोडवानी आदि मौजूद रहे।



Post a Comment

0 Comments