Image

मंजिल ना मिलने तक अपने प्रयास जारी रखें, हार न मानें: शिवानी


-आर्मी पब्लिक स्कूल में ‘करियर फेस्ट’ के
 साथ बहुआयामी हॉल का हुआ उद्घाटन
 
आर्मी पब्लिक स्कूल के बहुद्देशीय हॉल का फीता काटकर शुभारंभ करती चेयरपर्सन शिवानी सिंह । साथ में हैं स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. रूपाली गुप्ता।

करियर फेस्ट के कार्यक्रम को सम्बोधित करते करियर नेविगेटर के रिटायर्ड ब्रिगेडियर विनोद दत्ता।


न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा। आगरा कैंट स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल में कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं के लिए ‘करियर फेस्ट’ का आयोजन किया गया। इसी के साथ बहुआयामी हॉल का भी उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्टूडेंट्स के ‘स्वागत गान’ से की गई। 
स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. रूपाली गुप्ता ने विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों के भविष्य के सोपान सोच समझ कर निर्धारित करने एवं सही दिशा को चुनने में ‘करियर फेस्ट’ जैसे आयोजनों को कराकर हम उनके महत्व को समझा रहे है। करियर फेस्ट आयोजन में बीएमएल मुंजल यूनिवर्सिटी गुरुग्राम, मणिपाल यूनिवर्सिटी, गीतम यूनिवर्सिटी विजाग, एंग्लो-ईस्टर्नशिप मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट हांगकांग आदि यूनिवर्सिटीज ने प्रतिभाग किया। 
इससे पूर्व कार्यक्रम की मुख्य अतिथि चेयरपर्सन शिवानी सिंह ने बहुआयामी हॉल का उद्घाटन कर विद्यालय को समर्पित किया। मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को अपना एक लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए और उसे प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि लक्ष्य पूर्ण समर्पण और निष्ठा से ही प्राप्त किया जा सकता है। हमें तब तक हार नहीं माननी चाहिए जब तक हमें मंजिल ना मिल जाए। साथ ही उन्होंने ‘करियर फेस्ट’ जैसी पहल की भी प्रशंसा की सराहना की।
इसके बाद विभिन्न विभागों के विशेषज्ञों ने अपनी शैक्षिक शाखाओं से संबंधित प्रस्तुतियां देकर विद्यार्थियों को कैरियर चुनने के लिए जागरूक किया। विद्यालय के आमंत्रण पर एनडीए के लिए जिज्ञासु विद्यार्थियों के लिए ‘करियर नेविगेटर’ के रिटायर्ड ब्रिगेडियर विनोद दत्ता ने विद्यार्थियों को डिफेंस फोर्स में करियर बनाने के लिए प्रेरित कर उनका मार्गदर्शन भी किया।  कार्यक्रम को सफल बनाने में संपूर्ण आर्मी पब्लिक स्कूल परिवार का सराहनीय योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments