Image

सिंधुनगरी में हुआ बहराणा साहब की सैकड़ों ज्योतियों का विसर्जन




-बल्केश्वर घाट पर उत्साह व उमंग के साथ हुआ सिंधुनगरी महोत्सव का आयोजन

-तोपों से पुष्प वर्षा कर किया गया बहराणा साहब की ज्योतियों का स्वागत


न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 02 अप्रैल। यमुना मैया को समर्पित पावन और पवित्र ज्योत से झिलमिलाती बहराणा साहब की सैकड़ों ज्योतियां। भक्ति संगीत से गूंजती स्वरलहरियां और आकर्षक सतरंगी फूलों से सजा भगवान झूलेलाल व साईं लीलाशाह का दरबार। राष्ट्रीय सिंधी महासंघ के तत्वावधान में झूलेलाल जयन्ती पर्व के उपलक्ष्य में बल्केश्वर यमुना तट पर केन्द्रीय कार्यक्रम भव्य सिंधुनगरी का आयोजन किया गया।


 सिंधु नगरी का शुभारंभ विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, संघ के अध्यक्ष महेश सोनी, सचिव मनोहरलाल हंस ने भगवान झूलेलाल के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।आगरा की समस्त पंचायतों व मेला कमेटियों सहित टूंडला व फिरोजाबाद से आई सैकड़ों ज्योतियां श्रद्धा व भक्ति व विधि विधान से महन्त बंटी महाराज द्वारा यमुना मैया में विसर्जित कराई गईं। सिंधुनगरी पहुंची ज्योतियों का स्वागत तोपों से पुष्प वर्षा कर किया गया। बैंड बाजों व शहनाई के साथ डांडिया करते हुए हर्षोल्लास के साथ श्रद्धालु सिंधु नगरी पहुंचे, जहां सिंधी भक्ति संगीत पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
 इस अवसर पर सिंधी सेन्ट्रल पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी का स्मृति चिन्ह प्रदान कर अभिनन्दन किया गया। संचालन महासचिव मनोहरलाल हंस ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से उपाध्यक्ष नंदू आसवानी, गिरधारीलाल करमचंदानी, रामचंद्र हसानी, खेमचंद तेजानी, राजू खेमानी, जितेन्द्र काशीवाल, कमल जुम्मानी, महेन्द्र सिंघानी, नंदी महाजन, महेश मदनानी, मोहन गोस्वामी, मोहनलाल बसंतानी, मोहित सोनी, मनीष तेजानी, योगेश कुमार हंस आदि मौजूद रहे।

सिंधु रत्न पुरस्कार प्रदान किया
आगरा। सिंधु रत्न पुरस्कार से स्व. पूरनचंद काशीवाल (मरणोपरान्त) के नाम से उनके परिजनों को प्रदान किया गया। वह गरीब बच्चों की शिक्षा व उपचार का कार्य करते थे। वहीं थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों को निर्बाध आपूर्ति कराने वाली संस्था मानव सेवा चैरीटेबिल सोसायटी के ओमप्रकाश चौधरी को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Post a Comment

0 Comments