Image

अलीगढ़ क्रिकेट स्कूल ने जीडी गोयनका एकेडमी को हराया




न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 05 अप्रैल। कॉस्मॉस क्रिकेट ग्राउंड, दयालबाग पर खेले जा रहे द्वितीय सौमिक वर्मा मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट चैंपियनशिप में मंगलवार को खेला गया मैच अलीगढ़ क्रिकेट स्कूल ने जीडी गोयनका चाहर क्रिकेट एकेडमी (बी) को पांच विकेट से हराकर जीत लिया। 
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जीडी गोयनका चाहर क्रिकेट एकेडमी (बी) टीम ने निर्धारित 40 ओवरों के मैच में 30.2 ओवरों में सभी विकेट खोकर 138 रन बनाए। गोपाल चाहर ने 27, साहिल ने 18 और ध्रुव  इंदौलिया ने 17 रन बनाए। अलीगढ़ क्रिकेट स्कूल की ओर से गेंदबाजी करते हुए अमित पांड्या, निशांत राजपूत, मयंक दक्ष व कृष्णा सारस्वत ने 2-2 विकेट लिए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी अलीगढ़ क्रिकेट स्कूल की टीम ने 19.3 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाकर मैच जीत लिया। अलीगढ़ क्रिकेट स्कूल की ओर से बल्लेबाजी करते हुए दीपांशुु अत्री ने 62, अर्नव राज जादौन ने 39 व सौरव सिंह ने नाबाद 23 रन बनाए। जीडी गोयनका की ओर से गेंदबाजी करते हुए आदित्य यादव ने तीन विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दीपान्शु अत्री व डिफेंडर ऑफ द मैच का पुरस्कार आदित्य यादव को पवन अवस्थी ने प्रदान किया। मैच के अंपायर अमन वर्मा व प्रशांत सिकरवार रहे। मैच के दौरान, फिरोज खान, द्रवित शर्मा, धीरज, जतिन, रवि सोलंकी, सुनील आदि उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments