Image

डीसीए फिरोजाबाद ने पीके गुप्ता एकेडमी को दी शिकस्त



न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 01 अप्रैल । यूथ कप अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को खेले गए मैच  में डीसीए फिरोजाबाद क्रिकेट एकेडमी ने पीके गुप्ता क्रिकेट एकेडमी को चार विकेट से हरा दिया। 
सिकंदरा सब्जी मंडी स्थित सोनेट क्रिकेट एकेडमी के ग्राउंड पर खेले जा रहे टूर्नामेंट के इस मैच में डीसीए फिरोजाबाद क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। कप्तान के इस फैसले को सही साबित करते हुए डीसीए फिरोजाबाद के गेंदबाजों ने पीके गुप्ता क्रिकेट एकेडमी की टीम को 34.3 ओवर में 138 रन के स्कोर पर ही ऑल आउट कर दिया। निशांत तोमर ने 26  रन और कार्तिकेय ने 24 रन बनाए। डीसीए फिरोजाबाद क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए यशराज, प्रिंस और राम ने 2-2 विकेट लिए। 
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीसीए फिरोजाबाद  क्रिकेट एकेडमी ने 28.0 ओवर में छह विकेट खोकर मैच जीत लिया। टीम की ओर से उदय यादव ने शानदार 51 रन की नाबाद पारी खेली। आदर्श ने 44 रन बनाए। पीके गुप्ता क्रिकेट एकेडमी की ओर से अनुराग और माधव ने 3-3 विकेट लिए। आयोजन सचिव अर्पित गौतम ने बताया कि मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार विजेता टीम के उदय यादव को प्रवीन गुप्ता और रवि यादव ने प्रदान किया।

Post a Comment

0 Comments