Image

जयपुर हाउस में कल निकलेगी भगवान झूलेलाल की शोभायात्रा




.न्यूज स्ट्रोक 
आगरा, 01 अप्रैल। झूलेलाल जयन्ती के उपलक्ष्य में वरुणावतार भगवान झूलेलाल की भव्य शोभायात्रा कल शनिवार को जयपुर हाउस स्थित श्री झूलेलाल मंदिर से प्रारम्भ होगी। जय झूलेलाल सिंधी पंचायत समिति जयपुर हाउस व सिंधी युवा सभा द्वारा आयोजित विशाल भव्य शोभायात्रा 11 आकार्षक झांकियों के साथ शाम 7 बजे झूलेलाल भवन, आलोक नगर, जयपुर हाउस से शुरू होगी।
शोभायात्रा आर्य समाज मंदिर, एडीए कार्यालय, अहिंसा पार्क, प्रभुनगर, बुर्जीवाला मंदिर प्रताप नगर में भ्रमण करते हुए झूलेलाल मंदिर जयपुर हाउस पर सम्पन्न होगी। जहां भंडारे व प्रसाद का आयोजन किया जाएगा।
इससे पूर्व प्रात: श्री झूलेलाल मंदिर में प्रात: 10 बजे से भजन कीर्तन का आयोजन होगा। मंदिर में आकर्षक जांकियां व फूल बंगला सजेगा। मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। जयपुर हाउस पंचायत के मीडिया प्रभारी रवि गिडवानी ने बताया कि शोभायात्रा का शुभारम्भ जयपुर हाउस पंचायत के अध्यक्ष जीवतराम करीरा व महामंत्री शोभाराम पुरसनानी करेंगे। 

Post a Comment

0 Comments