अदम्या और सोनाक्षी को स्वर्ण
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 30 अप्रैल। हाल ही में जिला ताइक्वांडो संघ के तत्वावधान में 23 से 24 अप्रैल को संपन्न हुई आठवीं आगरा ओपन रीजनल समर कप ताइक्वांडो प्रतियोगिता में शक्ति मार्शल आर्ट क्लब बोदला के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों ने दो गोल्ड समेत चार पदक अपने नाम किए।
कोच रूपेश अग्रवाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में शक्ति मार्शल आर्ट क्लब की ओर से भाग लेते हुए अदम्या जैन, सोनाक्षी इकनोरिया ने गोल्ड मेडल जीते। सोनिया शर्मा ने सिल्वर और खुशबू शर्मा ने कांस्य पदक जीता। यह खिलाड़ी रूपेश शर्मा मुख्य कोच और तृप्ति सविता सहायक कोच से प्रशिक्षण ले रहे हैं।
सभी खिलाड़ियों को जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव पंकज शर्मा, मनोज चौहान, स्वदेश अग्रवाल, विजय सविता, तनुज चौहान, देवजीत घोष, प्रमोद कुमार आदि ने बधाई दी।
0 Comments