-आगरा में थम नहीं रहा संक्रमितों का सिलसिला
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 04 मई । ताजनगरी में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। हर दिन नए कोरोना मरीज मिल रहे है। बुधवार को भी 13 नए कोराना संक्रमित सामने आए। राहत की बात ये रही कि 16 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 2226 लोगों के सैंपल लिए गए थे। बता दें कि आगरा में अब तक 2638552 लोगों की जांच हो चुकी है। इनमें 36326 लोग संक्रमित पाए गए। 465 लोगों की कोविड-19 से मौत हो चुकी है।
अब इसे कोरोना की चौथी लहर कहें या न कहें, इसे लेकर अभी तक कुछ भी स्पष्ट नहीं है। फिर भी सावधानी बहुत जरूरी है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है वर्तमान में आ रहे मरीजों में संक्रमण बहुत गंभीर नहीं है लेकिन मास्क, दो गज की दूरी और भीड़-भाड़ में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने से इसे गंभीर होने से बचाया जा सकता है।
0 Comments