Image

कईयों की थानेदारी पर लटक रही तलवार, बस चंद दिनों की बात



-एसएसपी जल्द करने जा रहे हैं थानों में फेरबदल, थानेदारों में बैचेनी


तुषार चौहान (न्यूज़ स्ट्रोक)
आगरा, 04 मई । इन दिनों थानेदारों में अजीब सी बैचेनी का माहौल है। चूंकि कईयों की थानेदारी कुछ दिन की ही बची है। एसएसपी बड़े स्तर पर थाने में फेरबदल करने की तैयारी कर रहे हैं। सप्ताहंत तक तबादला सूची महकमे में आ जायेगी।
इस बात की जानकारी थानेदारों को भी है, इस नाते उनका मन भी काम में नहीं लग रहा है। वह इस समय बेमन से ही थानेदारी कर रहे हैं। अपने-अपने संबंधों से पता लगा रहे हैं कि इस बार सूची में उनका नाम भी शामिल है या नहीं। दरअसल एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने जब आगरा में चार्ज संभाला था, तब से लेकर अब तक थानों में ज्यादा फेरबदल नहीं किया था। जहां आवश्कता हो रही थी, वहां ही तैनाती की थी।
चुनाव होने के बाद अब त्योहार आ गए। इस कारण से भी किसी की बदली नहीं की गई। कई थानेदार ऐसे हो गए हैं, जो एक-दो वर्ष से अधिक समय से एक ही थाने पर जमे हुए हैं।
कई चौकी इंचार्ज भी ऐसे हैं। ईद का त्योहार निकलने के बाद अब एसएसपी थाने-चौकियों में बड़े फेरबदल की तैयारी में हैं। इस बात की भनक भी दरोगा और थानेदारों को हो गई है। हर थाने चौकियों में इस बात की ही चर्चा हो रही है। कोई इंचार्ज कह रहा है कि अब तो कुछ दिन की कुर्सी और है और वहीं कुछ बात कर रहे हैं कि पता नहीं साहब की नजर में हमारी कौन सी जगह है। साहब साइड लाइन करेंगे या फिर चार्ज देंगे।
चूंकि एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने अभी हाल में हुई क्राइम मीटिंग में थानेदारों को निर्देश दे दिये थे कि अगर थानों के हालात नहीं सुधरे तो लाइन भेज दिया जायेगा। वह हर थाने पर नजर रखे हैं। उनकी तीसरी निगाह हर थानेदार और चौकी इंचार्ज को देख रही है। इसलिए माना यह जा रहा है कि इस बार की पोस्टिंग में कई ऐसे लोगों को चांस दिया जायेगा, जो काफी समय से लाइन में तैनात हैं। 


Post a Comment

0 Comments