बड़ी तड़पी... बड़ी चिल्लाई... उम्मीद मुझे नजर न आई

 

-रोटरी ग्रेस के तीज एंड राखी फेस्ट ने न सिर्फ महिलाओं को मंच दिया बल्कि कई संदेश भी छोड़


न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 04 अगस्त। बड़ी तड़पी बड़ी चिल्लाई, उम्मीद मुझे नजर न आई, इक अच्छा तमाशा बन गई थी, हिम्मत मगर किसी ने न दिखलाई..., एसिड सर्वाइवर्स के दर्द को जब वसुंधरा ने आवाज दी तो आंखों से आंसू छलक उठे। 
रोटरी क्लब आगरा ग्रेस का तीज एंड राखी फेस्ट गुरुवार को संपन्न हुआ। रामरघु प्लाजो मॉल में एक सप्ताह तक चली इस लाइफ स्टाइल प्रदर्शनी ने न सिर्फ महिलाओं को अपने बनाए उत्पाद प्रदर्शित करने के लिए मंच दिया बल्कि छात्र-छात्राओं को अपना हुनर दिखाने का मौका दिया और कई सामाजिक संदेश भी छोड़े।
इसमें समाज को झकझोरने वाला एक संदेश वसुंधरा जैन की कविता में था। वसुंधरा ने एसिड अटैक सर्वाइवर्स के दर्द को अपने शब्दों से बयां किया। वहीं ड्राइंग, पेंटिंग, डांसिंग, स्पेलिंग, स्पीच, पोइट्री प्रतिस्पर्धाओं में प्रतिभाग करने वाले छात्रों को रोटेरियन अशु मित्तल और राम रघु ग्रुप कीं चेयरपर्सन मंजुलिका बंसल ने पुरस्कार प्रदान किए। रिद्धिमा को डांस, अनाहिता को सिंगिंग में प्रथम स्थान मिला।
रोटरी क्लब आगरा ग्रेस की अध्यक्ष सबिता जैन ने कहा कि इस फेस्ट का मकसद ही महिलाओं को मंच प्रदान करना था। सचिव डॉ. परिणीता बंसल ने आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत सभी रोटेरियंस और विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में प्रतिभाग करने वाले छात्रों को राष्ट्रीय ध्वज प्रदान किए। इस दौरान रेनू अग्रवाल, साधना भार्गव, शीनू कोहली, राशि गर्ग, डॉ. नीतू चैधरी, मीनाक्षी मोहन, आशु जैन, डॉ. सुषमा, रानू अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। संचालन विनायक बंसल ने किया

Post a Comment

0 Comments