Image

बीडी जैन गर्ल्स इंटर कॉलेज ने जीती अंडर-19 माध्यमिक जनपदीय फुटबॉल प्रतियोगिता



न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 19 अगस्त। जनपदीय माध्यमिक अंडर-19 बालिका फुटबाल प्रतियोगिता बीडी जैन ने मेजबान जाय हैरिस गर्ल्स इंटर कालेज को 2-0 से पराजित कर जीत ली। एकलव्य स्टेडियम पर खेली गई प्रतियोगिता में केवल दो विद्यालयों की टीमों ने प्रतिभाग किया। 
मंडलीय क्रीड़ा सचिव अशोक बघेल, जिला क्रीड़ा सचिव रीनेश मित्तल और जाय हैरिस की प्रधानाचार्या श्रीमती ममता दीक्षित ने खिलाड़ियों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किये।
मेजबान विद्यालय की क्रीड़ा प्रभारी श्रीमती सरिता यादव, पंकज कुमार, एन के बिंदु, ज्योति सोनी,  अनिल कुमार, ललित कुमार, श्रीमती दीप्ती, अर्चना, कु. सरिता, अदिति ,प्रतिज्ञा एवं निर्णायक मंडल के सदस्य उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments