न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 09 अगस्त। जनपद में कोरोना संक्रमितों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा। लगातार दो अंकों वाली संख्या में कोरोना के नये केस सामने आ रहे हैं। त्योहार पर कोरोना के केसों में इजाफा हो रहा है। हर रोज कोरोना के नए केस बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, आगरा में 24 घंटे में कोरोना की जांच के लिए 1877 सैंपल लिए गए। इसमें से कोरोना के 17 नए केस मिले हैं, कोरोना संक्रमित तीन मरीज ठीक भी हुए हैं।
कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम हुई है। इस वजह से अब कोरोना के एक्टिव केस 77 हो गए हैं, इसमें से अधिकांश मरीज अपने घर पर ही इलाज करा रहे हैं। सोमवार को 19 केस आए थे। वहीं रविवार को 11 मरीज आए थे। यानी पिछले तीन दिनों में 47 केस मिल हैं। यह स्थिति किसी भी लिहाज से ठीक नहीं है।
बढ़ते कोरोना संक्रमितों को स्वास्थ्य विभाग भी लगातार लोगों से कोरोना नियमों का पालन करने की अपील कर रहा है। भीड़-भाड़ जगहों से जाने से बचेें और मास्क का प्रयोग अवश्य करें। लोगों की लापरवाही कोरोना को बढ़वा दे सकती है। कोरोना के एक्टिव केस में ताजगंज, विजय नगर कॉलोनी, दयालबाग और आवास विकास कॉलोनी में सबसे ज्यादा केस हैं। इसके साथ ही रेलवे कर्मचारी, डब्ल्यूएचओ के कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं।
![]() |
विज्ञापन |
ये हैं कोरोना के लक्षण
तेज बुखार और सर्दी जुकाम
तीन दिन तक बुखार कम नहीं हो रहा है
बुखार के साथ खांसी भी आ रही है
0 Comments