न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 09 अगस्त। जनहित सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा केंद्रीय कारागार आगरा में निरुद्ध बंदियों के लिए नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश प्रतिमा के आगे दीप प्रज्ज्वलित कर सीनियर सुपरिटेंडेंट/डीआईजी कारागार आगरा जोन वी.के. सिंह ने किया।
डॉ. नागेंद्र सिंह चौहान जनरल फिजिशियन, डॉ. करण आर रावत जनरल सर्जन, डॉ सिमरन वालिया उपाध्याय गाइनेकोलॉजिस्ट/फिजिशियन, डॉ. पवन कुमार आई सर्जन, डॉ. वरुण अग्रवाल कैंसर स्पेशलिस्ट, डॉ. कार्तिकेय शर्मा ऑर्थोपेडिक, डॉ. कुशाल सिंह डेंटिस्ट, डॉ. आशीष मित्तल, डॉ. स्वाति गुप्ता, डॉ. शिवालिका शर्मा डेंटिस्ट, ने चिकित्सीय परामर्श के साथ ही कैदियों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया। संस्था की महासचिव सोनी त्रिपाठी ने कहा कि समय-समय पर ऐसे नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन अन्य जगहों पर भी किया जाएगा। डॉ. हेमेंद्र पाठक एड. ने बताया संस्था द्वारा नि:शुल्क दवाइयों का वितरण भी किया जा रहा है। ह्यूमैनिटी फार्मा फाउंडेशन द्वारा नि:शुल्क दवाइयां की व्यवस्था की गई है। संस्था अध्यक्ष ईशा सूरी ने भविष्य में और भी तरह की सुविधाओं के लिए केंद्रीय कारागार आगरा को भरोसा दिलाया।
करीब 250 निरुद्ध बंदियों को स्वास्थ्य लाभ दिया गया। डीआईजी वी.के. सिंह ने सभी डॉक्टर्स को प्रशंसा प्रमाण पत्र भी दिए। इस मौके पर डिप्टी जेलर आलोक सिंह, डिप्टी जेलर साक्षी चौधरी, जेलर दीपेंद्र भारती, देवेंद्र नाथ दुबे संरक्षक ह्यूमैनिटी फार्मा फाउंडेशन, एसपी सिंह अध्यक्ष ह्यूमैनिटी फार्मा फाउंडेशन, मालती त्रिपाठी, राहुल त्रिपाठी, शिवम, अनिकेत आदि उपस्थित हुए।
0 Comments