-लंगड़े की चौकी हनुमान मंदिर में सजा भव्य फूल बंगला
-शहर के अन्य मंदिरों में रही काफी भीड़, हुई सजावट
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 09 अगस्त । संकट कटै मिटै सब पीरा, जो सुमिरै हनुमत बलबीरा...। आप सच्चे मन और श्रद्धा भाव से प्रभु श्रीराम भक्त हनुमान जी की शरण में आएंगे तो वे संकट, रोग और पीरा सब हर लेंगे। जिस पर उनकी कृपा होती है, उन पर सब कृपा करते हैं। आगरा शहर के सिद्धपीठ हनुमान मंदिर लंगड़े की चौकी सहित प्रमुख हनुमान मंदिरों में काफी भीड़ रही। कल सावन मास का अंतिम मंगलवार था।
लंगड़े की चौकी के अलावा सेंट जॉन्स हनुमान मंदिर, क्लार्क्स शिराज के नजदीक हनुमान मंदिर, सेठ गली के निकट हनुमान मंदिर, झरना नाला के निकट बालाजी मंदिर, वजीरपुरा दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर, बल्केश्वर स्थित उत्तरमुखी हनुमान मंदिर, डीवीवीएनएल कार्यालय के पास हनुमान मंदिर, यमुना ब्रिज रोड स्थित हनुमान मंदिर पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही।
लंगड़े की चौकी हनुमान पर सावन के आखिरी मंगलवार को मंदिर में भव्य फूलबंगला सजाया गया। हनुमान जी, श्रीराम दरबार, गणपति, मां दुर्गा और भगवान शिव के अलौकिक दर्शन करने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे। बजरंग बली और प्रभु श्रीराम के जयकारे सुबह से शुरू हो गए। पूरे मंदिर परिसर को देशी-विदेशी फूलों से सजाया गया। आकर्षक विद्युत सजावट की गई। सायंकाल लक्ष्मण उपाध्याय के निर्देशन में संगीतमय सुंदर कांड का पाठ शुरू हुआ। मंदिर के महंत गोविंद गुुरु, गोपाल गुरु, गोपी गुरु और राम उपाध्याय ने व्यवस्थाएं संभालीं। राम उपाध्याय ने बताया कि मंदिर में दर्शन सुबह छह बजे से रात 12 बजे तक हुए।
आगरा-दिल्ली हाईवे स्थित वाटरवर्क्स चौराहे के समीप लंगड़े की चौकी के पास हनुमान जी का चमत्कारी मंदिर है। यह मंदिर लंगड़े की चौकी वाले हनुमान जी के नाम से प्रसिद्ध है। बताया जाता है कि यहां हनुमान जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा नहीं कराई गई थी, बल्कि हनुमान बाबा की मूर्ति स्वयं ही प्रकट हुई थी। खास बात ये भी है कि यहां दक्षिणी मुखी हनुमान जी हैं। कहा जाता है कि दक्षिणमुखी हनुमान जी की प्रतिमा की आराधना करने से तंत्र-मंत्र की सिद्धि होती है। लगातार 11 मंगलवार को पूरी श्रद्धा और हनुमान जी की पूजा करने से मनोकामना पूरी होती है।
0 Comments