न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 15 अगस्त। खेल निदेशालय एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में क्षेत्रीय खेल कार्यालय, आगरा द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आज 15 अगस्त को स्वतन्त्रता दिवस के उपलक्ष्य में पांच किमी क्रॉस कण्ट्री रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता ओपन पुरुष एवं ओपेन महिला वर्ग में कराई गई। प्रतियोगिता पुरुष वर्ग में गौरव राजपूत ने और महिला वर्ग में संजना ने जीती।
इससे पूर्व क्रॉस कण्ट्री रेस का शुभारम्भ क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुनील चन्द्र जोशी ने हरी झण्डी दिखाकर किया। क्रॉस कण्ट्री रेस प्रातः 7.00 बजे स्टेडियम के मुख्य द्वार से शुरू होकर सदर बाजार होते हुए प्रतापपुरा चौराहे से मुड़ते हुए स्टेडियम पर समाप्त हुई समाप्त हुई।
प्रातः 8.00 बजे राष्ट्रीय झण्डारोहरण एवं राष्ट्रगान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। क्रास कण्ट्री रेस के विजेता खिलाड़यों को सुनील चन्द्र जोशी ने पुरस्कार प्रदान किए। दौड़ को सम्पन्न कराने में हरदीप सिंह, मनीष कुमार वर्मा, मो. खलील, योगेश कुमार वर्मा, धर्मेन्द्र सिंह, अनुज कपूर, पुष्पेन्द्र, कल्पना चौधरी, शशि प्रभा का सक्रिय सहयोग रहा। पुरस्कार एवं समापन अवसर पर सविता श्रीवास्तव क्रीडाधिकारी, अरविन्द यादव, उपक्रीडाधिकारी आदि उपस्थित रहे।
- क्रॉस कंट्री रेस के विजेता
- पुरुष वर्ग ( क्रमशः एक से छह तक )
- गौरव राजपूत, अजय राजपूत, छोटू बघेल, मुकुल, रामविनोद, विनोद भदौरिया।
- विजेता महिला वर्ग (क्रमशः एक से छह तक )
- कु. संजना, प्रेरणा, काजल, संजू यादव, रीना राठौर, भारती
0 Comments