- स्मृति के बैनर तले 10 संस्थाओं ने एमजी रोड पर आजादी के अमृत महोत्सव में सहभागिता की, तिरंगा यात्रा निकाल पौधारोपण किया
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 15 अगस्त । आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत स्मृति संस्था के बैनर तले तिरंगा यात्रा निकाल पौधारोपण किया गया। 10 अन्य संस्थाओं ने भी सहभागिता की। एमजी रोड स्थित मल्होत्रा नर्सिंग एंड मैटरनिटी होम से यात्रा निकली और नालबंद चौराहे से आगरा कॉलेज तक पौधारोपण हुआ। संस्था अध्यक्ष डॉ. नीहारिका मल्होत्रा ने बताया कि तिरंगा यात्रा में चिकित्सक विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी, आम लोग अपने हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लेकर कदम से कदम मिलाकर चले और अमृत महोत्सव को गति देने का काम किया। इस तिरंगा यात्रा के दौरान लोगों के हाथों में तिरंगा और भारत माता की जय..., वंदे मातरम की गूंज से वातावरण आनंदित हो उठा। मल्होत्रा नर्सिंग एंड मैटरनिटी होम कीं निदेशक डॉ. जयदीप मल्होत्रा ने कहा कि आजादी का यह अमृत महोत्सव देश की रग-रग में देश प्रेम बनकर उमड़ रहा है। एओजीएस कीं अध्यक्ष डॉ. आरती मनोज ने कहा कि सभी संस्थाएं इस महोत्सव में सहभागिता निभाते हुए आगे बढ़े हैं। उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा ने कहा कि तिरंगा यात्रा के साथ ही एमजी रोड पर पौधारोपण भी किया गया। 500 पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। डॉ. अनुपम गुप्ता ने हर खास मौके पर पौधारोपण करने का अनुरोध किया।
ब्यूटीशियन नीलम गुलाटी और सुनील गुलाटी ने बच्चों को देश प्रेम, पर्यावरण और अच्छे संस्कार देने के लिए प्रेरित किया। आयोजन को सफल बनाने में स्मृति के साथ ही एओजीएस, रोटरी क्लब आगरा ग्रेस, उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल, सत्यमेव जयते, लीडर्स आगरा, मल्होत्रा नर्सिंग एंड मैटरनिटी होम, फॉग्सी वाईटीपी कमेटी, रोटरी क्लब आगरा ताज सिटी, क्लब 35 प्लस, संरचना फाउंडेशन, हैल्पिंग हैंड्स आदि संस्थाओं का सहयोग सराहनीय रहा।
आगरा, 15 अगस्त । आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत स्मृति संस्था के बैनर तले तिरंगा यात्रा निकाल पौधारोपण किया गया। 10 अन्य संस्थाओं ने भी सहभागिता की। एमजी रोड स्थित मल्होत्रा नर्सिंग एंड मैटरनिटी होम से यात्रा निकली और नालबंद चौराहे से आगरा कॉलेज तक पौधारोपण हुआ। संस्था अध्यक्ष डॉ. नीहारिका मल्होत्रा ने बताया कि तिरंगा यात्रा में चिकित्सक विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी, आम लोग अपने हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लेकर कदम से कदम मिलाकर चले और अमृत महोत्सव को गति देने का काम किया। इस तिरंगा यात्रा के दौरान लोगों के हाथों में तिरंगा और भारत माता की जय..., वंदे मातरम की गूंज से वातावरण आनंदित हो उठा। मल्होत्रा नर्सिंग एंड मैटरनिटी होम कीं निदेशक डॉ. जयदीप मल्होत्रा ने कहा कि आजादी का यह अमृत महोत्सव देश की रग-रग में देश प्रेम बनकर उमड़ रहा है। एओजीएस कीं अध्यक्ष डॉ. आरती मनोज ने कहा कि सभी संस्थाएं इस महोत्सव में सहभागिता निभाते हुए आगे बढ़े हैं। उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा ने कहा कि तिरंगा यात्रा के साथ ही एमजी रोड पर पौधारोपण भी किया गया। 500 पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। डॉ. अनुपम गुप्ता ने हर खास मौके पर पौधारोपण करने का अनुरोध किया।
ब्यूटीशियन नीलम गुलाटी और सुनील गुलाटी ने बच्चों को देश प्रेम, पर्यावरण और अच्छे संस्कार देने के लिए प्रेरित किया। आयोजन को सफल बनाने में स्मृति के साथ ही एओजीएस, रोटरी क्लब आगरा ग्रेस, उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल, सत्यमेव जयते, लीडर्स आगरा, मल्होत्रा नर्सिंग एंड मैटरनिटी होम, फॉग्सी वाईटीपी कमेटी, रोटरी क्लब आगरा ताज सिटी, क्लब 35 प्लस, संरचना फाउंडेशन, हैल्पिंग हैंड्स आदि संस्थाओं का सहयोग सराहनीय रहा।
0 Comments