Image

जनजागृति रथ निकाल राष्ट्रीय सिंधी महासंघ ने बांटा तिरंगा


-अमृत महोत्सव के तहत जनजागृति रथ ने कमला नगर, बल्केश्वर में किया भ्रमण

न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 13 अगस्त। राष्ट्रीय सिंधी महासंघ जनजागृति रथ निकाल लोगों को तिरंगा वितरण किया व अमृत महोत्सव के तहत लोगों को घर-घर तिरंगा लगाने के लिए जागरूक भी किया। कार्यक्रम का शुभारंभ संघ के कार्यालय कमला नगर स्थित नैनी स्टूडियों से संघ के संरक्षक श्याम भोजवानी, अध्यक्ष महेश सोनी ने हरी झंडी दिखाकर किया। 
भारत माता के जयकारों संग महासचिव मनोहर लाल हंस ने संघ के सदस्यों संग लोगों के निवास व प्रतिष्ठानों पर झंडावितरण किया। रथ जहां-जहां से गुजरा सदस्यों के जयकारों संग लोग भी भारत माता के जयकारे लगाने लगे। इस अवसर पर मिष्ठान वितरण भी किया गया। जनजागृति रथ कमला नगर, कर्मयोगी चौराहा, यमुना विहार, बल्केश्वर मंदिर, आदर्श नगर, तेजनगर, बल्केश्वर शिवपुरी होते हुए कार्यालय पर समापन हुआ। अमृत महोत्सव के उपरान्त झंडे को सम्भालकर रखने व अन्य अवसर पर प्रयोग करने के लिए भी प्रेरित किया।



 इस अवसर पर मुख्य रूप से नंदू आसवानी, गिरधारीलाल, खेमचंद तेजानी, राजू खेमानी, सोनू सोमानी, नरेश कुमार, दीपक, मोहित, रामचंद्र हंसानी, महेश मदनानी, मनोहरलाल आदि मौजूद थे।


Post a Comment

0 Comments