Image

मंडलीय राइफल शूटिंग बालक वर्ग मेें आगरा बना चैंपियन



-महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज के स्टूडेंट्स ने किया शानदार प्रदर्शन 

न्यूज़ स्ट्रोक 
आगरा, 14 सितम्बर। मंडलीय माध्यमिक विद्यालयीय रायफल शूटिंग प्रतियोगिता बालक वर्ग में आगरा ने और बालिका वर्ग में फिरेाजाबाद ने जीत ली है। प्रतियोगिता का आयोजन प्रहलाद राय टिकमानी सरस्वती इंटर कॉलेज शिकोहाबाद में किया गया।
इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष अवधेश पाठक, प्रबन्धक श्रीमती सतीश, प्रधानाचार्य सुभाषचन्द्र सिसौदिया, मंडलीय क्रीड़ा सचिव अशोक बघेल ने किया। प्रतियोगिता  के बालक वर्ग में आगरा विजेता और फिरोजाबाद उपविजेता रहा। बालिका वर्ग में फिरोजाबाद विजेता और आगरा उपविजेता रहा। 
बालक वर्ग में आगरा के महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज के छात्रों का प्रदर्शन शानदार रहा। विद्यालय के छात्रों में अंडर 14 में रेहान, सुमित दिवाकर, अंडर 17-में प्रिंस, अभिषेक और अंडर-19..में देव कुमार और सौरभ कुमार ने शानदार प्रदर्शन किया। इसके अलावा टीम में आनंद इंटर कॉलेज के अजय कुमार भी शामिल रहे।
बालिका वर्ग में जीआईसी पचकुइयां की छात्राएं मंडलीय टीम में शामिल थीं। 
प्रतियोगिता का संचालन हरीसिंह, धर्मवीर रामकेश यादव, डॉ. राघवेन्द्र ने किया। इस अवसर पर जिला क्रीड़ा सचिव नरेन्द्र सिंह, एवं आगरा से सौरभ सिंह, पंकज कश्यप, अनिल कुमार, श्यामवीर सिंह, मैनपुरी से रविलाल और विनोद और मथुरा से रवि प्रकाश मौजूद रहे। प्रतियोगिता  रंजना सहाय और संजीव कुमार के निर्देशन में संपन्न हुईं।

Post a Comment

0 Comments