Image

बरौली अहीर के खेलकूद में दिखे रोचक मुकाबले



न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 13 सितम्बर। ब्लॉक बरौली अहीर की न्याय पंचायत के खेलकूद उच्च प्राथमिक विद्यालय कंपोजिट बरौली अहीर के प्रांगण में आयोजित किये गए। इसमेंं लगभग 150 बच्चों ने प्रतिभाग किया। 
विभिन्न स्पर्धाओं की 50 मीटर दौड़ प्राथमिक बालक वर्ग में फरहान प्रथम व चिराग द्वितीय रहे। बालिका वर्ग में पार्वती प्रथम और काव्या द्वितीय रहीं। 100 मीटर दौड़ प्राथमिक बालक में लक्की प्रथम व प्रदीप द्वितीय रहे। बालिका वर्ग में खशुबू सिंह प्रथम व खुशबू कुमारी द्वितीय रहीं। 200 मीटर दौड़ प्राथमिक बालक वर्ग में अरुण पहले और प्रिंस दूसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में खुशबू कुमारी पहले और प्रतिज्ञा दूसरे स्थान पर रहीं। जूनियर 100 मीटर दौड़ में रोहित प्रथम व मोहित द्वितीय रहे। बालिका वर्ग में अनामिका प्रथम व गरिमा द्वितीय रहे। 200 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में मनीष प्रथम व सुमित द्वितीय रहे। बालिका वर्ग में अनामिका प्रथम व अर्चना द्वितीय। लंबी कूद में मोहन प्रथम, सुमित द्वितीय और रोहित तृतीय रहे। बालिका वर्ग में गरिमा प्रथम, अनामिका द्वितीय और नीलम तृतीय रहे। खो-खो प्राथमिक बालिका वर्ग में जूनियर हाई स्कूल बरौली बीआरसी और जूनियर बालिका वर्ग में प्राथमिक में पीएस बरौली कम्पोजिट विजेता बने। बालक वर्ग में पीएस गुतिला विजेता रहा।
निर्णायकों की भूमिका उमेश यादव, अरुण कुमार सिंह, गीता तोमर, दीपा ग्रोवर,  नीरजा कुमारी, राजश्री, परिणीता, मीना धवल, अश्वनी, रोहतास, अजय यादव, देवेंद्र सागर, पूनम यादव, आशा यादव, अमित भास्कर, श्याम बाबू, श्वेता उपाध्याय, अमिता राठौर, सुमन लता, मुंद्रा कुमारी, आरुषि वर्मा, सुषमा, विनीता ने निभाई।

Post a Comment

0 Comments