Image

आगरा स्कूल प्रीमियर लीग टी-20 टूर्नामेंट अक्टूबर में



टूर्नामेंट में प्रविष्टि के लिए स्कूल संपर्क करें

न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 13 सितम्बर। दयालबाग स्थित स्वर्गीय श्री जीत सिंह ढिल्लन क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड में आगरा स्कूल प्रीमीयर लीग टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट सात अक्टूबर से एनजी प्रोडक्शन, जीपी एसोसिएट और टाइटंस क्रिकेट के तत्वावधान में आयोजित किया जाएगा। 
आगरा शहर के सभी स्कूलों को इसमें आमंत्रित किया गया है। आयोजन समिति के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, सचिव हिमांशु श्रीवास्तव ने बताया की शहर में स्कूली क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए एएसपीएल हर वर्ष तीनों फॉर्मेट में आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में 16 टीमें प्रतिभाग करेंगी। इस संबंध में अधिक जानकारी सचिव हिमांशु श्रीवास्तव से मोबाइल नंबर 8439180356 और रोबिन श्रीवास्तव से 916399890621 पर की जा सकती है।

 

Post a Comment

0 Comments