- अग्रसेन समन्वय समिति ने ढोल नगाड़ों संग निकाली शोभायात्रा
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 26 सितम्बर। जगह-जगह पुष्प वर्षा व आरती कर स्वागत और महाराजा अग्रसेन व रानी माधवी के जयकारे। ढोल नगाडों और बैंड बाजों पर झूमते अग्रवंशी। स्वागत में 18 गोत्रों के नाम से सजे स्वागत द्वार। अग्रबंधु समन्वय समिति द्वारा महाराजा अग्रसेन जयन्ती महोसव के उपलक्ष्य में बल्केश्वर महादेव मंदिर से प्रारम्भ हुई शोभायात्रा में कुछ ऐसा ही नजारा था। पूरा बल्केश्वर क्षेत्र जगमग रोशनी से चमक रहा था। शोभायात्रा का शुभारम्भ समिति के सदस्यों ने महाराजा अग्रसेन की आरती कर किया।
सर्वप्रथम ध्वजाओं संग विघ्नविनाशक श्रीगणेश की सवारी और उसके पीछे मनमोहक राजकुमारियों (नाग कन्याओं) व राजकुमारों की झांकियां थीं। महाराजा अग्रसेन व रानी माधवी के स्वरूप में रथ पर विराजमान थे शिवशंकर अग्रवाल व शकुंतला अग्रवाल। अंत में महाराजा अग्रसेन की झांकी व ढोल नगाड़ों पर जयकारे लगाते समिति के सदस्य। प्रातः अग्रवन में हवन का आयोजन किया गया। वैदिक मंत्रों के साथ सम्पन्न हुए हवन में सभी सदस्यों ने आहूति दी व महाराजा अग्रसेन व महारानी माधवी के जयकारे लगाए।
शोभायात्रा में मुख्य रूप से संस्थापक ताराचंद मित्तल, मार्गदर्शक वीके अग्रवाल, संतोष कुमार गोयल, अध्यक्ष प्रकाश चंद अग्रवाल, रमन अग्रवाल, असोक अग्रवाल, दिनेशचंद सिंघल, चंद्रेश गर्ग, अमित ग्वाला, मुरारीलाल गोयल, रवि अग्रवाल, सतीशचंद अग्रवाल, समीरनाथ अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, महिला इकाई की मधुबाला अग्रवाल, रजनी अग्रवाल, आशा अग्रवाल, बेबी अग्रवाल, रितु गोयल, मीना गर्ग, निशा सिंघल आदि उपस्थित थीं।
0 Comments