👉अग्रवाल संगठन बुन्दू कटरा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विजेता प्रतिभागियों व अग्र माता-पिता का हुआ सम्मान
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 26 सितम्बर। अग्रवाल संगठन बुन्दू कटरा द्वारा महाराजा अग्रसेन जयन्ती महोत्सव के उपलक्ष्य में धूमधाम से शोभायात्रा का आयोजन किया गया। आकर्षक झांकियों के साथ शोभायात्रा का शुभारम्भ श्रीदुर्गा मां डिफेन्स एस्टेट से महाराजा अग्रसेन की आरती कर किया गया।
बैंड़बाजों के साथ शोभायात्रा में प्रथम पूज्य गणपति जी की सवारी, फिर राधा-कृष्ण की झांकी और इसके पीछे था 18 राजकुमारों का डोला। अंत में महाराजा अग्रसेन जी की सवारी के साथ संगठन के पदाधिकारी शामिल थे। शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। शोभायात्रा में महाराजा अग्रसेन व रानी माधवी के रूप में रथ पर विराजमान थे अजय व ऋतु अग्रवाल।
अग्रधाम सेवा सदन, सेवला में शोभायात्रा का समापन के उपरान्त मंचीय कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विधायक महेश गोयल, आकाश अग्रवाल, संरक्षक वासुदेव प्रसाद मित्तल, मार्गदर्शक भगवानदास बंसल, अध्यक्ष उमेश शर्मा, अखिलेश अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
अग्र माता-पिता के रूप में भीकाराम बंसल व भगवान देवी बंसल का सम्मान किया गया। जयन्ती के उपलक्ष्य में आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से संगठन के संतोष मित्तल, पंकज बंसल, अशोक बंसल, दिनेश अग्रवाल, संजय सिंघल, राकेश मंगल, कल्याण प्रसाद मंगल, कृष्ण दयाल बंसल, संदीव मित्तल, सुशील गोयल, विकास गोयल, मनोज सिंघल, उमेश बंसल, दीपक अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
0 Comments