न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 18 सितम्बर। ताजनगरी के आठ ताइक्वांडो खिलाड़ी नेपाल के लिए रवाना हो गए। यह खिलाड़ी नेपाल के पोखरा शहर में 23 से 25 सितंबर तक आयोजित होने वाली जूनियर, सीनियर बालक एवं बालिका फाइट तृतीय माउंट एवरेस्ट जी-2 अंतरराष्ट्रीय ओपन ताइक्वांडो प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव पंकज शर्मा ने बताया कि प्रतिभाग करने वाले खिलाडिय़ों में स्वाति शुक्ला, अविधा सिंह, पंखुड़ी मेहरा, हर्षिता गुप्ता, कीर्ति गुप्ता, मंत्रा शर्मा, उदय शर्मा, शब्द स्वरूप सिंह शामिल हैं। टीम के साथ सचिव व ताइक्वांडो कोच पंकज शर्मा तथा एसोसिएशन की सीईओ संगीता शर्मा भी गए हैं। टीम के खिलाडिय़ों को अभिभावकों एवं ताइक्वांडो खिलाडिय़ों ने रवाना किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. एमसी शर्मा ने अपनी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
0 Comments