![]() |
मरीज की आंखों की जांच करते वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सुमित सेठ। |
- मौसम में परिवर्तन से आ रहीं समस्याएं
- एलर्जी और आईफ्लू के बढ़ रहे हैं मरीज
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 16 सितम्बर। अगर आपकी आंखें लाल हों या आंसू (पानी) बहते दिखें तो उसकी अनदेखी न करें। नजदीकी किसी आंखों के विशेषज्ञ चिकित्सक को दिखाएं। आपकी अनदेखी समस्या को और बढ़ा सकती है। बदले मौसम के कारण आंखों से जुड़ी समस्याएं लोगों को परेशान कर रही हैं। आंखों की एलर्जी और आईफ्लू के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। सरकारी अस्पतालों से लेकर निजी अस्पताल एवं क्लीनिकों पर आंखों के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। बता दें कि बीते कुछ दिनों से आंख में एलर्जी के साथ ही आईफ्लू के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है।
ताजनगरी के प्रमुख नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सुमित सेठ ने बताया कि मौसम में हुए परिवर्तन के चलते आखों में एलर्जी और आईफ्लू की समस्या शुरू हुई है। उन्होंने बताया कि आंखों में सूखेपन, लालपन, जलन, खुजली होना और कीचड आने जैसी समस्या से पीड़ित मरीज इन दिनों ज्यादा आ रहे हैं। डॉ. सुमित ने बताया कि आंखों में एक नेचुरल टियर फिल्म होती है, जिसके विकृत होने की वजह से आंखों में सूखापन, जलन, आंसू आना, करकराहट, चुभन होना शुरू हो जाता है।
दयालबाग में अपने क्लीनिक पर मौजूद डॉ. सेठ ने कहा कि आंखों में होने वाले इस संक्रमण को हल्के में ना लें। जरा भी दिक्कत होने पर तुरंत विशेषज्ञ डॉक्टरों से संपर्क करें। इसका समय से उपचार ना होने पर आंख की रोशनी तक खतरे में पड़ सकती है। उन्होंने बताया कि पिछले एक सप्ताह से उनके पास मरीज प्रतिदिन एलर्जी और आईफ्लू की दिक्कत वाले के चलते पहुंच रहे हैं। जिन्हें हर संभव उपचार दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एलर्जी और आईफ्लू को अनदेखा ना करें। समय से उपचार न मिलने पर आखों की रोशनी जा सकती है।
उन्होंने बताया कि लोग धूल मिट्टी से आंखों का बचाव करें। धूल मिट्टी वाले स्थान पर काम करते समय काले चश्मे का प्रयोग करें। विशेषज्ञ डॉक्टर की राय के बिना आंख में कोई दवा ना डालें।
0 Comments