न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 16 सितम्बर। सेवा कार्यों के सिलसिले में लॉयन्स क्लब ऑफ आगरा विशाल नए आयाम स्थापित करेगा। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जरूतमंद मरीजों का नि:शुल्क इलाज व ऑपरेशन के लिए कैम्प सहित अन्य प्रोजेक्ट भी किए जाएंगे। यह बात होटल क्लार्क-शीराज में लॉयन्स क्लब ऑफ आगरा विशाल के अधिष्ठापन समारोह में नवनिर्वाचित अध्यक्ष महेन्द्र जैन ने कही। महेन्द्र जैन सहित नयी कार्यकारणी के सभी सदस्यों को शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक गवर्नर सुनीता बंसल, इंस्टोलेशन ऑफीसर अमरीश सरीन, इनोग्रल ऑफीसर मधु सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। फंग्शनल चेयरपर्सन सुनील अग्रवाल ने अतिथियों व लायंस क्लब आगरा विशाल के प्रत्येक सदस्य का स्वागत किया। चीफ एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर अजय बंसल ने डिस्ट्रिक्ट गवर्नर के द्वारा लाइन विशाल के साथियों को लैपल पिन से नवाजा गया। समारोह में पीडीजी रविन्द्र शाह, विश्वदीप सिंह, राजेन्द्र अग्रवाल, योगेश कंसल सहित एमजेएफ नरेश जैन, संजय बंसल, विवेक कांत, संजीव अग्रवाल, राहुल गोयल, रमेश गुप्ता, श्याम मोहन गुप्ता, प्रमोद खंडेलवाल, अश्वनी धवन, प्रवीन बंसल आदि मौजूद थे।
0 Comments