Image

फुलट्टी के मंदिर में महिलाओं ने लगाई श्याम सुंदर नाम की मेहंदी


-मंजीरे और ढोलक की थाप पर कीर्तन में झूमी महिलाएं

न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 10 सितम्बर। हिन्दू धर्म में परंपरा है कि कोई भी शुभ काम को करने से पूर्व ढोलक की थाप और हाथो पर मेहंदी लगाना आवश्यक है। मेहंदी के साथ जब भक्ति के रंग मिला तो फुलट्टी चौराहा स्थित भगवती देवी मंदिर का माहौल भक्तिमय हो गया। हाथों में मेहंदी रचाए मंजीरों व ढोलक की थाप की मधुर स्वर लहरियों के संकीर्तन पर झूमती सखियां। 
श्याम नाम की मेहंदी उत्सव के साथ ही खाटू श्याम मंदिर पर 12 से 18 सितंबर तक आयोजित हो रही श्रीमद भागवत कथा के मंगल कार्यों का शुभारम्भ हो गया। उत्साह और उमंग के साथ आयोजित मेहंदी उत्सव में महिलाएं मैं दुल्हन बनूूंगी श्याम सुंदर की..., राधिका गौरी से मैया करा दे मेरो व्याह..., कान्हा तेरे रंग में रंग ले मुझको... जैसे भजनों पर महिलाओं खुद को नृत्य करने से न रोक सकी।
महिलाओं ने मेहंदी उत्सव में कलश सज्जा के साथ 12 सितंबर को कलश यात्रा में शामिल होने के लिए हाथों को मेहंदी से रचाया। इस अवसर पर मुख्य रूप से उर्मिला माहेश्वरी, शालू दीक्षित, अंजू अग्रवाल, आशी अग्रवाल, संदीपा माहेश्वरी, आरोही गर्ग, सुनीता गुप्ता, प्रियंका माहेश्वरी, सीमा अग्रवाल, ज्योति मित्तल, स्वीटी मित्तल, सलोनी मित्तल, सोनल चतुरानी, तन्वी बंसल, संगीता अग्रवाल, मेघा अग्रवाल, नेहा गर्ग आदि मौजूद रही।
डोल-नगाड़ो, बैंड बाजे की धुन पर झांकियों के साथ 12 सितंबर को कलश यात्रा विजय नगर स्थित राधाकृष्ण मंदिर से निकाली जाएगी। बग्गी पर सवार कथावाचक कृष्णांग गौरव सभी नगरवासियों को भागवत कथा में आने का निमंत्रण देंगे।

Post a Comment

0 Comments