Image

राजा जनक और रानी सुनयना हुए भावुक जब जानकी के हाथों रची मेहंदी


👉बीएम फार्म हाउस पर हुई मेहंदी की रस्म

न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 20 सितम्बर। मंगलवार शाम दयालबाग स्थित बीएम फार्म हाउस पर जगत जननी माता जानकी के स्वरूप और उनकी सखियों के हाथों पर मेहंदी रचाई गई। मेहंदी की रस्म का यह कार्यक्रम दयाल बाग स्थित बी एम फार्म हाउस पर आयोजित किया गया। माता सीता के हाथों पर मेहंदी रची देख राजा जनक आलोक अग्रवाल और रानी सुनयना श्रीमती आरती अग्रवाल भावुक हो गए।इस दौरान भजनों की मधुर स्वर लहरी कानों में भक्ति संगीत का रस घोलती रही। 
 इस अवसर पर श्री जनकपुरी महोत्सव समिति के अध्यक्ष सुरेश चंद गर्ग (तपन ग्रुप), संयोजक भरत शर्मा, स्वागताध्यक्ष राहुल गुप्ता, महामंत्री मनोज अग्रवाल अछनेरा वाले, राजीव जैसवाल दया शरण शर्मा और मीडिया प्रभारी विशाल सक्सेना प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments