-सात और आठ अक्टूबर को होगा राजतिलक समारोह का आयोजन
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 15 सितम्बर। प्रताप नगर स्थित बुर्जीवाला मंदिर परिसर में गुरुवार को दशहरा शोभायात्रा आयोजन समिति की ओर से भगवान श्रीराम के राजतिलक समारोह की उद्घोषणा की गयी। राजगद्दी समारोह का आयोजन केशव कुंज स्थित अष्ठभुजा दुर्गा मंदिर पार्क में आयोजित होगा।
अध्यक्ष महेंद्र खंडेलवाल एवं राजगद्दी प्रभारी तरुण सिंह ने बताया कि दो दिवसीय राजगद्दी कार्यक्रम का अध्यक्ष क्षमा जैन सक्सेना को बनाया गया है। सात अक्टूबर को प्रताप नगर स्थित अष्ठभुजा दुर्गा मंदिर पार्क पर सांस्कृतिक संध्या में बच्चो के लिए रंगोली, मेहंदी, थाल सज्जा, फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। आठ अक्टूबर को राजगद्दी शोभायात्रा हनुमान मंदिर से प्रारम्भ हो कर अष्ठभुजा दुर्गा मंदिर पार्क पहुंचेगी। जयपुर हाउस प्रताप नगर की की जनता प्रभु श्रीराम का भव्य स्वागत कर इस महोत्सव बड़ा रूप प्रदान करेगी एवं अष्ठ भुजा दुर्गा मंदिर पार्क प्रभु श्रीराम की राजगद्दी लगेगी।
राजगद्दी अध्यक्ष क्षमा जैन सक्सेना ने बताया कि राजगद्दी समारोह के समापन पर स्वरूपों, मेला कमेठी, मेघावी विद्यार्थियों, समिति के दानदाताओं और सहयोगियों का सम्मान भी किया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य संरक्षक विपिन चौधरी, कार्यकारी अध्यक्ष विनय अग्रवाल, प्रभारी तरुण सिंह, महामंत्री राजपाल यादव, राहुल चतुर्वेदी, हेमंत प्रजापति, बृज मोहन बंसल, विजय बंसल, अमित अग्रवाल गुंजन, मित्तल वर्षा गर्ग, प्रीति मित्तल, एस एस अथैया, अरिहंत जैन, विक्रांत सिंह, दीपक अग्रवाल, सचिन शर्मा आदि मौजूद रहे।
हनुमानजी रूठ कर हुए गायब, कमेठी लगी है ढूंढने
महामंत्री राजपाल यादव ने बताया कि पीढिय़ो से बन रहे हनुमान इन दिनों रूठ गए है और गायब हो गए है। लगातार दशहरा शोभायात्रा के पदाधिकारी हनुमानजी को मानाने को ढूंढ रहे हैं। हनुमानजी के गायब होने से कमेठी के पदाधिकारियों के माथे पर चिंता की लकीर बन गयी है।
शोभायात्रा मार्ग में उफान मार रहे सीवर
लोहामंडी खातीपाड़ा में सीवर उफान मार रहे है, सडक़ो की हालत भी खस्ता है और क्षेत्र में बिजली के तार लटक रहे है ऐसे में दशहरा शोभायात्रा मार्ग में बेहद समस्या बनी है।
0 Comments