न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 12 सितम्बर। जनहित सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा आगरा जिला कारागार में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 105 महिलाओं को स्वास्थ्य लाभ दिया गया।
जिला कारागार में निरुद्ध महिला बंदियों के लिए आयोजित शिविर में डॉ. रश्मि गोयल स्त्री रोग विशेषज्ञ ने 30, डॉ. नेहा सक्सेना डेंटिस्ट ने 35, डॉ. शिवालिका शर्मा कॉस्मेटोलॉजिस्ट ने 18, डॉ. गुंजन गोयल फिजियोथेरेपिस्ट ने 22 बंदियों का चिकित्सा परीक्षण किया।
जनहित सामाजिक सेवा संस्थान की महासचिव सोनी त्रिपाठी ने बताया कि इस अवसर पर न्यायाधीश मुक्ता त्यागी, जेल अधीक्षक जिला कारागार पी. डी. सलोनीया, राजेश सिंह जेलर, वीके गौतम जेलर, डॉ. उदय रावल चिकित्सा अधीक्षक, सुनील सिंह डिप्टी जेलर, हरवंश पांडे डिप्टी जेलर, कृपाल सिंह डिप्टी जेलर को पटका पहनाकर संस्था की ओर से सम्मानित भी किया गया। अध्यक्ष ईशा सूरी ने बताया 105 निरुद्ध महिला बंदियों का चिकित्सीय परीक्षण कर निःशुल्क दवाइयां वितरित कीं। इस अवसर पर संरक्षक किरण कुमार, आकाश शर्मा, सुभाष चाहर, राजदीप ग्रोवर, अनिकेत, शिवम आदि पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
0 Comments