न्यूज स्ट्रोक
आगरा, 19 सितंबर। हाथों में मेहंदी रचाकर मंजीरों व ढोलक की थाप की मधुर स्वर लहरियों पर झूमती सखियां। मेहंदी संग जब भक्ति के रंग मिले तो माहौल श्रद्धामय हो गया। मौका था श्री श्याम सेवादार परिवार ट्रस्ट की ओर से कल मंगलवार को होने जा रहे श्री श्याम महोत्सव संकीर्तन से पूर्व मेहंदी कार्यक्रम का। कमला नगर स्थित जनक पार्क में महिलाओं ने श्याम बाबा के नाम की मेहंदी लगवाई और मैं दुल्हन बनूूंगी श्याम सुंदर की..., कान्हा तेरे रंग में रंग ले मुझको... जैसे भजनों पर नृत्य किया।
अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने बताया कि संस्था के ट्रस्ट के स्थापना दिवस पर आज श्री श्याम महोत्सव अंतर्गत जनक पार्क में खाटू श्याम बाबा का भव्य दरबार के साथ अलौकिक श्रृंगार, अखंड ज्योति, पुष्प इत्र वर्षा और छप्पन भोग सजाया जायेगा। ट्रस्ट से जुड़े अरुण मित्तल ने बताया कि संकीर्तन में प्रख्यात भजन गायिका पूनम दीदी अपने भजनों से श्याम बाबा को रिझाएंगी। पूनम से पूर्व मंच पर मोनू सिंघल, सोनू गर्ग, विकास वर्मा और बंसी वर्मा अपने भजनों से सभी को सराबोर करेंगे।
सोमेंद्र चौहान ने बताया कि श्याम प्रेमियों के लिए किसी तरह का कोई वीआईपी पास नहीं होगा। पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर श्रद्धालु पूनम दीदी के संकीर्तन में धर्मलाभ प्राप्त कर सकेंगे। इस अवसर पर संध्या गोयल, राजकुमारी शर्मा, जया शर्मा, आयुषी गोयल, सुरभि शर्मा, अरुणा मित्तल, पायल बंसल, अशा कामरा, दिव्या खंडेलवाल, लक्ष्मी गुप्ता, पायल मंगल, सपना सूर्यवंशी आदि मौजूद रहे।
0 Comments