आगरा की टीम बनी मंडलीय अंडर-17 क्रिकेट चैंपियन



न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 20 अक्टूबर। मैनपुरी में खेली गई अंडर-17 माध्यमिक विद्यालयी मंडलीय क्रिकेट प्रतियोगिता आगरा ने जीत ली है। फाइनल मैच आगरा और मैनपुरी के बीच खेला गया, जिसमें आगरा ने 33 रन से जीत दर्ज की।
प्रतियोगिता में पहला मुकाबला आगरा और मथुरा के बीच खेला गया। आगरा टीम के कप्तान विमल कुमार ने टॉस जीतकर पहले मथुरा को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। निर्धारित 12 ओवर के मैच में मथुरा की टीम नौ ओवर में 43 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। देवराज के 22 रन के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका। आगरा की टीम की ओर से गौरव और अनुज ने 4-4  विकेट लिए। 
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए आगरा की टीम ने छह ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 44 रन बनाकर मैच जीत लिया। टीम के लिए कप्तान विमल ने 18 नाबाद और कर्ण ने 17 रन बनाए। मथुरा की ओर रोहित ने 2 विकेट प्राप्त किए। आगरा ने आठ विकेट से मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई। 
फाइनल मुकाबला आगरा और मैनपुरी के मध्य खेला गया। मैनपुरी ने  टॉस जीतकर आगरा को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। आगरा ने 15 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर शानदार 145 रन बनाए। लव-कुश बघेल ने सर्वाधिक 62 रन नाबाद बनाए। वहीं आलोक ने 28 रन बनाए। मैनपुरी की ओर से गेंदबाजी करते हुए मोहित और यश ने एक-एक विकेट लिया।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मैनपुरी की टीम ने 15 ओवर में नौ विकेट खोकर 112 रन ही बना सकी। जिसमें ऋषभ ने 34 और हृदेश  ने 13 रन बनाए। आगरा की ओर से गौरव और कप्तान विमल ने 3-3 विकेट लिए। आगरा जनपद ने फाइनल 33 रन से अपने नाम किया। मैन ऑफ द मैच आगरा के लव-कुश बघेल को दिया गया।
टीम के विजेता बनने पर मंडलीय क्रीड़ा सचिव अशोक बघेल, जिला क्रीड़ा  सचिव रीनेश मित्तल, प्रतियोगिता आयोजक विद्यालय श्रीमती बैजंती देवी कॉलेज के प्रबंध निदेशक तपेश शर्मा, नितेश शर्मा, प्रबन्धक योगेश शर्मा, कोच राम राजपूत, सुमित शर्मा, शिवम जादौन एवं तुषार गर्ग ने बधाई दी।

Post a Comment

0 Comments