Image

अग्रसेना ने किया शस्त्र पूजन और दिया अग्र भामाशाह सम्मान



न्यूज़ स्ट्रोक

आगरा, 05 अक्टूबर। दशहरे के महापर्व पर अग्रसेना की ओर से महाशस्त्र पूजन महोत्सव एवं अग्र भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन पश्चिमपुरी स्थित ग्रीन वैली पर किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि भाजपा ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष रजनीकांत महेश्वरी, महापौर नवीन जैन और लघु उद्योग निगम के उपाध्यक्ष राकेश गर्ग ने दीप प्रज्ज्वलन कर की। सर्वप्रथम सभी अग्रवंशियों ने पूर्ण विधि विधान के साथ शास्त्र पूजन किया। 




अग्रसेना के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने बताया कि कोविड-19 की पहली लहर में चिकित्सक सुविधाओं के अभाव में एक टेलिफोनिक डॉक्टर पैनल बनाया गया था, जिसमें डॉक्टरों द्वारा जनता को नि:शुल्क परामर्श दिया गया। उन सभी चिकित्सकों को सम्मानित किया। महाराजा अग्रसेन जयंती शोभायात्रा निकालने वाली शहर की सभी संस्थाओं को सम्मानित किया। 
रजनीकांत माहेश्वरी ने बताया कि शस्त्र पूजन हमारी परंम्परा का अभिन्न अंग है। वैश्य समाज को शस्त्रों के लिए लाइसेंसों का आवेदन देना चाहिए। सरकार हमारी है, हम लायसेंस दिलवाने में हर संभव मदद करेंगे। अग्र भामशाह सम्मान समारोह में बड़ी संख्या में अग्र बंधुओं ने भाग लिया। शकुन बंसल एवं पंकज गोयल ने अतिथियों का स्वागत किया। समारोह का संचालन रीनेश मित्तल ने किया।
इस अवसर पर अम्बुज अग्रवाल, तनुज अग्रवाल, पीयूष तायल, रोहित बंसल, सीए संदीप अग्रवाल, डॉ. विजय सिंघल, डॉ. शिल्पा अग्रवाल, डॉ. योगेंद्र गुप्ता, डॉ. मलय गुप्ता, डॉ. विभा गुप्ता,  करण गर्ग, विशाल अग्रवाल, शुभम सिंघल, जिनेश अग्रवाल, अनुराग अग्रवाल, अजय अग्रवाल, सुमन गोयल, लक्ष्मण प्रसाद अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल, विनय अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, केदारनाथ अग्रवाल, मुरारी प्रसाद अग्रवाल, केशव अग्रवाल, पार्षद अमित ग्वाला, प्रदीप अग्रवाल, चंद्रेश गर्ग, भोलानाथ अग्रवाल, हेमलता अग्रवाल, ममता सिंघल, विनीता गोयल, शीतल अग्रवाल, अनन्या अग्रवाल मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments