-आगरा के माइक्रोसर्जन डॉ. अनुज की पुस्तक का हुआ विमोचन
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 05 अक्टूबर। धरती पर भगवान माने जाने वाले एक डॉक्टर के पवित्र सफेद कोट पर भी क्या कुछ परछाईयां हैं। कुछ अश्वेत दाग हैं। बाहर से देखने पर सब कुछ बहुत पाक साफ नजऱ आता है परन्तु भीतर झांकने पर एक और ही तस्वीर उजागर होती है, जो मलिन है, क्लिष्ट है, एवम् वीभत्स है। एक डॉक्टर के जीवन की इस सच्ची तस्वीर को अपने शब्दों से उकेरने और एक रूप देने का प्रयास किया है आगरा के माइक्रोसर्जन डॉ. अनुज कुमार ने अपनी पुस्तक शैडोज ऑफ व्हाइट में। जिसका विमोचन बुधवार कोलिट आगरा के तत्वावधान में होटल होली-डे-इन में किया गया।
पुस्तक पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए डॉ. राकेश भाटिया, कमिश्नर एनफोर्समेंट संदीप सिंह व डॉ. अनुज ने मेडिकल कालेज लाइफ से लेकर प्रैक्टिस में आने तक के सफर पर चर्चा की। डॉ. अनुज ने कहा कि एक यह उपन्यास ही नहीं बल्कि एक नवयुवक डॉक्टर की मेडिकल कालेज की जीवन यात्रा है, जो सत्य घटनाओं व अनुभवों पर आधारित है। सारे अनुभव एक परछाईं की तरह युवक डॉक्टर के सफेद कोट पर उजागर होते हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ अस्थि रोग विशेषज्ञ आईए खान, डॉ. नरेन्द्र मल्होत्रा, डॉ. ब्रजेश चंद्रा, डॉ. अपर्णा पोद्दार, डॉ. नीलम मल्होत्रा मौजूद रहे। संचालन निधि लाल व अदिति अनुज व धन्यवाद ज्ञापन सौरभ ने दिया।
आगरा, 05 अक्टूबर। धरती पर भगवान माने जाने वाले एक डॉक्टर के पवित्र सफेद कोट पर भी क्या कुछ परछाईयां हैं। कुछ अश्वेत दाग हैं। बाहर से देखने पर सब कुछ बहुत पाक साफ नजऱ आता है परन्तु भीतर झांकने पर एक और ही तस्वीर उजागर होती है, जो मलिन है, क्लिष्ट है, एवम् वीभत्स है। एक डॉक्टर के जीवन की इस सच्ची तस्वीर को अपने शब्दों से उकेरने और एक रूप देने का प्रयास किया है आगरा के माइक्रोसर्जन डॉ. अनुज कुमार ने अपनी पुस्तक शैडोज ऑफ व्हाइट में। जिसका विमोचन बुधवार कोलिट आगरा के तत्वावधान में होटल होली-डे-इन में किया गया।
पुस्तक पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए डॉ. राकेश भाटिया, कमिश्नर एनफोर्समेंट संदीप सिंह व डॉ. अनुज ने मेडिकल कालेज लाइफ से लेकर प्रैक्टिस में आने तक के सफर पर चर्चा की। डॉ. अनुज ने कहा कि एक यह उपन्यास ही नहीं बल्कि एक नवयुवक डॉक्टर की मेडिकल कालेज की जीवन यात्रा है, जो सत्य घटनाओं व अनुभवों पर आधारित है। सारे अनुभव एक परछाईं की तरह युवक डॉक्टर के सफेद कोट पर उजागर होते हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ अस्थि रोग विशेषज्ञ आईए खान, डॉ. नरेन्द्र मल्होत्रा, डॉ. ब्रजेश चंद्रा, डॉ. अपर्णा पोद्दार, डॉ. नीलम मल्होत्रा मौजूद रहे। संचालन निधि लाल व अदिति अनुज व धन्यवाद ज्ञापन सौरभ ने दिया।
0 Comments