Image

श्रीराम के जयघोष संग धूमधाम से निकली दशहरा शोभायात्रा



-शोभायात्रा में शामिल हुई 80 से अधिक झांकियां, जगह-जगह हुआ स्वागत

न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 05 अक्टूबर। अधर्म पर धर्म की विजय के पर्व दशहरा की पावन बेला। फिजां में बहती शीतल बयार। जन-जन के आराध्य प्रभु श्रीराम अनुज लक्ष्मण संग रथ पर सवार होकर निकले तो उनके दर्शनों को भीड़ उमड़ गई। दशहरा की संध्या पर जटपुरा खातीपाड़ा स्थित श्रीराम चंद्र मंदिर से 450 वर्ष पुरानी भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसका शुभारंभ केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने श्रीराम व लक्ष्मण जी के स्वरूपों की आरती उतारकर किया। शोभायात्रा में मुख्य आकर्षण श्रीराम और रावण की सेनाओ के मध्य संजीव युद्ध का मंचन रहा।
राम-लक्ष्मण का वानर सेना के साथ रावण और रावण सेना का होता युद्ध। खाटू श्याम जी का डोले के साथ निशान लिए चलते श्रद्धालु श्याम भक्ति भाव विभोर हो उठे। शोभायात्रा में गणेश जी, महाकाल, चामुंडा देवी, राधा-कृष्ण, हनुमान जी, मां काली, शिव परिवार, राम दरबार, स्वच्छता अभियान, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तिकरण का सन्देश देती झांकी सहित 80 सवारियां शामिल रही। सांय छह बजे शोभायात्रा मंदिर प्रांगण से प्रारम्भ हो कर न्यू राजा मंडी, तोता का ताल, लोहामंडी बाजार, राजा की मंडी बाजार, एमजी रोड होते हुए वैश्य हॉस्टल सेंट जोंस चौराहा पहुंची, जहां राम और रावण के मध्य भयंकर युद्ध हुआ और प्रभु श्री राम ने अधर्म के प्रतीक रावण के सौ फुट के पुतले का नाभि में तीर मार कर दहन किया। पूरा प्रांगण श्रीराम के जयघोष के साथ हर्षोल्लाष से प्रफुलित हो उठा। रावण दहन के तत्पश्चात श्री राम और माता जानकी का मिलन हुआ और सेंट जॉन्स हनुमान मंदिर पर आरती उतार कर स्वागत किया गया।
शोभायात्रा मार्ग में जगह-जगह श्रद्धालुओं द्वारा स्वागत और आरती की गयी। रास्ते भर युद्ध में रावण श्रीराम के डोले पर चढ़ कर अस्त्र से प्रहार करता रहा परन्तु हर बार विफल हुआ। 
इस अवसर पर अध्यक्ष महेंद्र खंडेलवाल, कार्यकारी अध्यक्ष विनय अग्रवाल, महामंत्री राजपाल यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं राजगद्दी प्रभारी तरुण सिंह, कोषाध्यक्ष अमित बंसल, संयोजक हेमंत प्रजापति, महिला मंडल प्रभारी क्षमा जैन सक्सेना, रामदास कटारा, मटरू सिंह, प्रवीण अग्रवाल, गौरव लोधी, टीटू पंडित, कुमार गुरु कपूर, संतोष अग्रवाल, शुभम सिंह, शिवम् मिश्रा, नम्मो लोधी, सुरेश चंद्र शर्मा, पंकज कुमार, अरिहंत जैन, राकेश लोधी, हर्षित पाठक, अनुज जैन, विक्रांत सिंह, हर्ष गुप्ता, हर्ष यादव, गणेश बंसल, भक्त बंसल अग्रवाल, उदित अग्निहोत्री, रोहित शर्मा, अनु मालिक, भूपेंद्र वर्मा आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments