Image

मां-बाप का सम्मान करने के लिए स्टूडेंट्स ने किया प्रेरित




👉 निकाली गई प्रभात फेरी, माता पिता की आरती कर खिलाया भोजन 

न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 02 अक्टूबर। धरती पर माता-पिता और गुरु को ईश्वर का दर्जा दिया गया है। इसलिए हमें जन्म देने वाले माता-पिता का दिल कभी नहीं दुखाना चाहिए। लगातार गिरते वैचारिक मूल्यों और भौतिकवाद से प्रभावित दौर में आज इसी उद्धेश्य के साथ विश्व जागृति मिशन द्वारा श्रद्धा पर्व मनाया गया। 
प्रात: नेताजी सुभाषचंद कन्या इंटर कालेज के विद्यार्थियों संग मिशन के सदस्यों ने प्रभात फेरी का आयोजन किया। हाथों में तख्तियां और नारे लगाते हुए लोगों को माता-पिता का सम्मान करने कि लिए प्रेरित किया। इसके उपरान्त विद्यार्थियों ने अपने माता-पिता का पूजन किया। आरती कर अपने हाथों से परोसकर माता-पिता को भोजन कराया।



कार्यक्रम का शुभारंभ आरएसएस विभाग के सहकार्यवाहक सुनील दीक्षित ने भारत माता, महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री, सुधांशु जी महाराज के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर व माल्यार्पण कर किया। 
इस अवसर पर विद्यार्थियों के लिए श्रद्धा पर्व विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर अध्यक्ष वीके गुप्ता, कोषाध्यक्ष एमएस रावत, आगरा डीजीसी अशोक चौबे, स्कूल प्रबंधक लक्ष्मण सिंह, महामंत्री सोनपाल कुशवाह, डीएस सेंगर, श्याम सिंह, रनवीर सिंह, राजीव, शिवम मंगल, सोलंकी जी, डीसी सिंह, विशाल गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments