आबिद अली और सारा प्रकाश बने डिस्ट्रिक्ट शतरंज चैंपियन





न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 20 नवम्बर। डिस्ट्रिक्ट चेस स्पोट्र्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित चतुर्थ डॉ. वेद प्रकाश मेमोरियल डिस्ट्रिक्ट ओपेन सलेक्शन शतरंज प्रतियोगिता आबिद अली ने जीत ली है।   
लिटिल एंजेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल ट्रांस यमुना में आयोजित दो दिवसीय प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया। पुरुस्कार वितरण मुख्य अतिथि डॉ. ब्लॉसम प्रकाश, विद्यालय प्रबंधक किशन शाक्य, प्रधानाचार्या इशिता उपाध्याय, एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव ने किया। प्रतियोगिता ने 110 खिलाडिय़ों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के ओपेन वर्ग में आबिद अली शानदार प्रदर्शन कर छह राउंड में से सभी राउंड जीतते हुए चैंपियन बने। संचय दुबे 5 अंकों के साथ उपविजेता रहे। तीसरा स्थान पर राजेंद्र गुप्ता, चौथे पर  रवि मौर्य तथा पांचवें पर गौरांग रहे। महिला सिलेक्शन में भी 6 राउंड का खेल हुआ, जिसमें 16 वर्षीय सारा प्रकाश ने शानदार खेल दिखाते हुए अजेय रहते हुए चैंपियन बनने का गौरव पाया। सानवी शर्मा दूसरे, कनक दुबे तीसरे स्थान पर रहीं। अंडर-9 बालक वर्ग में रेयांश चैंपियन बने। दूसरे स्थान पर अवनीश तथा तीसरे स्थान पर शाश्वत रहे। बालिका अंडर-09 वर्ग में तुषिता चैंपियन बनीं। दूसरे स्थान पर रिद्धि शर्मा और तीसरे स्थान पर अन्विता रहीं। अंडर-11 में संकल्प प्रथम, श्लोक द्वितीय और दिव्यांश तृतीय रहे। अंडर-13 में श्रेयस प्रथम, पार्थ गुप्ता द्वितीय, शुशांत तृतीय रहे। अंडर-15 में संभव प्रथम, राघव द्वितीय, पार्थ भटनागर तृतीय रहे।  बेस्ट अनरेटेड में शिवांग प्रथम,अतुल्य द्वितीय, विशेष तृतीय रहे।

Post a Comment

0 Comments