न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा। जेएस ढिल्लन क्रिकेट एकेडमी दयालबाग में जीपी एसोसिएट के तत्वावधान में खेली गई आगरा स्कूल प्रीमियर लीग कॉस्मॉस क्रिकेट एकेडमी ने जीत ली है। रोमांचक फाइनल में कॉस्मॉस ने ताज स्पोर्ट्स क्रिकेट एकेडमी को चार रन से हराया।
शनिवार को खेले गये फाइनल मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर कॉस्मॉस क्रिकेट एकेडमी ने 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए। इसमें कार्तिक शर्मा ने नाबाद 59 रन, अमन वर्मा व तनिश्क़ शर्मा ने 21-21 रन बनाए। ताज क्रिकेट अकादमी की ओर से मोहित शर्मा ने दो विकेट लिए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी ताज क्रिकेट एकेडमी ने टीम 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाए। ताज क्रिकेट एकेडमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए मोहित शर्मा ने 34, दीपंशु अत्री ने 23 व कृष्णा सारस्वत ने 20 रन बनाये। कॉस्मॉस की ओर से अमन वर्मा ने तीन, प्रियंका ने दो विकेट लिए। प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार अमन वर्मा को दिया गया। मैच के अंपायर असीम पाल व शिवेंद्र तोमर रहे। प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार दीपांशु अत्री को दिया गया। इस दौरान दौरान राकेश श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, हिमांशु श्रीवास्तव, द्रवित शर्मा, प्रवेश भारद्वाज, फिरोज खान, सचिन श्रीवास्तव, अभिजीत ढिल्लन आदि उपस्थित रहे
0 Comments