न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 13 नवम्बर। प्रदेशीय समन्वय जूनियर बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन आगरा को प्रयागराज से हार का सामना करना पड़ा। अलीगढ़ और अयोध्या ने अपने-अपने मैच जीते।
एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम आगरा पर खेली जा रही इस प्रतियोगिता दूसरे दिन रविवार को पहला मैच झांसी और अलीगढ़ के बीच खेला गया। इसमें अलीगढ़ की टीम 10-07 से विजयी रही। दूसरा मैच प्रयागराज और आगरा के मध्य खेला गया, जिसमें आगरा को 9-15 से शिकस्त झेलनी पड़ी। तीसरा मैच अयोध्या बनाम मुरादाबाद के मध्य खेला गया, जिसमें अयोध्या की टीम 16-11 से विजयी रही। प्रतियोगिता का चौथा मैच गोरखपुर बनाम मेरठ के मध्य खेला गया। इसमेंं गोरखपुर 15-13 से विजेता रही।
प्रतियोगिता के निर्णायक सचिन शुक्ला, बैजनाथ यादव, संदीप राय, नफीस अहमद, मौ. तौहिद, ललित कुमार, परमिन्द्र सिंह, नवीन कुमार रहे।
0 Comments