-बालक और बालिका, दोनों वर्गों में जीते खिताब
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 22 नवम्बर। मैनपुरी के भोगांव स्थित नेशनल इंटर कालेज में मंगलवार को आयोजित 66वीं मंडलीय माध्यमिक विद्यालयीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में आगरा बालक एवं बालिका दोनों वर्गों में ओवरऑल चैंपियन रहा।
प्रतियोगिता का शुभारंभ नेशनल इंटर कालेज के प्रधानाचार्य मदन कुमार ने किया।
प्रतियोगिता के बालक वर्ग में आगरा के वंश सक्सेना, नवीन दीप , विष्णु, रूपेंद्र, दिग्विजय सिंह ने स्वर्ण पदक जीतकर टीम को विजेता बनाने में अहम भूमिका अदा की। विजेता टीम के कोच सौरभ सिंह और टीम मैनेजर पंकज कश्यप थे।
वहीं बालिका वर्ग में आगरा की टीम से कुमारी राखी, सृष्टि चौधरी, दिशा, दीक्षा, श्रेया खेनवार, सुंंदरी, शालिनी और तृप्ति उपाध्याय ने सर्वाधिक वेट उठाकर स्वर्ण पदक जीते और टीम को चैंपियन बनाया। बालिका वर्ग में टीम कोच रीता यादव रहीं। प्रतियोगिता के दौरान अरविंद शर्मा, पूर्व प्रधानाचार्य नीलेश मिश्रा मौजूद रहे।
0 Comments