न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 15 नवम्बर। एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम आगरा में खेली गई प्रदेशीय समन्वय जूनियर बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता अयोध्या ने गोरखपुर को हराकर जीत ली है। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं उत्तर प्रदेश हैण्डबाल संघ द्वारा आयोजित तीन दिवसीय प्रतियोगिता के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले मंगलवार को खेले गए।
पहला सेमी फाइनल मैच वाराणसी और अयोध्या के बीच खेला गया, जिसमें अयोध्या की टीम 21-12 से जीतकर फाइनल में पहुंची। दूसरे सेमीफाइनल में गोरखपुर ने बस्ती को 20-10 हराया। प्रतियोगिता का फायनल मैच अयोध्या और गोरखपुर के बीच खेला गया। इसमें अयोध्या की टीम संघर्षपूर्ण मुकाबले मे गोरखपुर से 29-20 से विजयी रही। विजेता और उपविजेता टीमों के खिलाडिय़ों एवं निर्णायकों को मुख्य अतिथि विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह ने पुरस्कार वितरित किए।
इस अवसर पर क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी सुनील चन्द्र जोशी, उप निदेशक युवा कल्याण आदित्य कुमार, जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ. हरी सिंह, राजीव सोई, सुधीर नारायन, सविता श्रीवास्तव, मनीष कुमार, शकील खान, अमिताभ गौतम, हरीश कुमार, हरदीप सिंह, केपी सिंह यादव, संजय नेहरू आदि मौजूद रहे। समापन समारोह का संचालन रीनेश मित्तल ने किया।
0 Comments