न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 28 नवम्बर। कॉस्मॉस क्रिकेट ग्राउंड दयालबाग पर खेले जा रहे तृतीय माजिद खान मेमोरियल अंडर-12 क्रिकेट चैंपियनशिप में सोमवार को कॉस्मॉस क्रिकेट एकेडमी ने स्टार नेक्स्ट क्रिकेट एकेडमी को पांच विकेट से हराकर मैच जीता।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टार नेक्स्ट क्रिकेट एकेडमी की टीम ने निर्धारित 40 ओवरों के मैच में 37.5 ओवरों में सभी विकेट खोकर 164 रन बनाए। सचिन ने 64 और मोहित माहौर ने 60 रन का योगदान दिया। कॉस्मॉस क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए पार्थ सिंघल ने तीन, आरव जुरैल, देव शाक्य, प्रियंका, श्रेयांश जैन व दर्श जुरैल ने एक-एक विकेट लिया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी कॉस्मॉस की टीम ने 32.5 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाकर मैच जीत लिया।
टीम के लिए कप्तान प्रियंका ने 78 गेंदों पर 83 रनों की मैच विनिंग नाबाद पारी खेली। शिवम परमार ने 35 और आरव जुरैल ने 24 रन बनाए। स्टार नेक्स्ट एकेडमी की ओर से अर्यमान चौधरी ने दो और अंजिष्णु पांडे ने एक विकेट लिया।
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रियंका को फिरोज खान ने प्रदान किया। मैच के अंपायर अमित गर्ग व निखिल सिंह रहे। मैच के दौरान फिरोज खान, द्रवित शर्मा, मनोज शर्मा, सतीश गुप्ता, राजीव जुरेल, किताब सिंह आदि उपस्थित रहे।
0 Comments