न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 28 नवम्बर। इंडोनेशिया में तीन से 10 दिसंबर तक आयोजित होने वाली 8वीं जूनियर वर्ल्ड वुशु चैम्पियनशिप का आयोजन हो रहा है, जिसमें आगरा का शिव प्रताप भी प्रतिभाग करेगा। शिवप्रताप का चयन विगत दिनों खेलो इंडिया साई मेरठ में हुआ था। यहां शिव प्रताप ने प्रतिद्वंदियों को पटखनी व मुक्कों बरसात कर भारतीय टीम मे जगह बनाई।
बीडी कॉन्वेन्ट स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ रहे शिव प्रताप चौहान को विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रवत सारस्वत, डायरेक्टर डीवी शर्मा और कोच तथा जिला वुशू एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद कुमार, कोषाध्यक्ष रिपुदमन सिंह ने सम्मानित किया। शिव प्रताप को 5100 नगद पुरस्कार दिया गया और स्कूल मेें आगे की पढ़ाई नि:शुल्क करने की घोषणा की। शिव प्रताप चौहान आगरा की सबसे पुरानी मिक्स मार्शल आर्ट अकादमी लॉयर्स कॉलोनी राधा कृष्ण मंदिर में सालों से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
0 Comments