न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा,29 नवम्बर। मान्या क्रिकेट एकेडमी आगरा के ग्राउंड पर खेली गयी कैलाश नाथ टंडन मेमोरियल तीन मैच की बॉयज अंडर-12 क्रिकेट सीरीज में मंगलवार को डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एकेडमी फिरोजाबाद की टीम ने मान्या क्रिकेट एकेडमी को 31 रन से हराकर सीरीज 3-0 से जीत ली।
मान्या क्रिकेट एकेडमी और डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एकेडमी फिरोजाबाद के मध्य खेले गए 40-40 ओवर के मैच में टॉस डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एकेडमी फिरोजाबाद ने जीता और और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने आठ विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाए। बॉबी ने 60 रन और ईशान ने 43 रनों का योगदान दिया। मान्या की ओर से आदित्य रावत ने चार विकेट और शिवम राजपूत ने तीन विकेट प्राप्त किए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मान्या क्रिकेट एकेडमी निर्धारित ओवरों में सभी विकेट खोकर 180 रनों पर सिमट गई। टीम के लिए आदित्य रावत ने 40 चार, अंशिका चौधरी ने 37 और शिवम सिकरवार ने 32 रनों का योगदान दिया। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एकेडमी ने यह मैच 31 रन से जीता। शानदार प्रदर्शन के लिए ईशान को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी ईशान, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज शौर्य और सबसे बल्लेबाज का पुरस्कार मोहित को प्रदान किया गया।
प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि रूप टंडन, बलदेव भटनागर, सीनियर क्रिकेटर सपन डे, अजय कदम, अनवर खान, मनोज कुशवाह, दयाशंकर राजपूत शिवनंदन यादव, सुमित राणा आदि ने पुरस्कार प्रदान किए।
0 Comments