-संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय बल्केश्वर में विशेषज्ञ प्रवीण शर्मा ने छात्राओं को समझाए ट्रैफिक नियम
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 26 नवम्बर। संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय शिवपुरी बल्केश्वर में आज शनिवार को सेंटर फॉर हैप्पीनेस संस्था द्वारा सड़क सुरक्षा प्रशिक्षण( Road safety traning) जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में सड़क यातायात नियमों के जाने-माने विशेषज्ञ और मुख्य प्रशिक्षक प्रवीन कुमार शर्मा ने छात्राओं और शिक्षिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि ड्राइविंग करते वक्त हमारा मूड सबसे ज्यादा काम करता है। जैसा हमारा मूड होता है ड्राइविंग भी लगभग वैसी ही होती है। उन्होंने सचेत करते हुए कहा कि जब भी कोई भी वाहन लेकर बाहर जाएं तो बिल्कुल फ्रेश होकर जाएं। कोई भी टेंशन हो उसे घर पर ही छोड़ दें ताकि यातायत के सारे नियम का पालन हो सके और हम अपने गंतव्य तक सुरक्षित पहुंच सकें। यातायत के नियम और सुरक्षा उपकरण केवल पुलिस से बचने के लिए नहीं होते वह आपकी जान की सुरक्षा करते हैं।
प्रवीन शर्मा ने बताया कि संपूर्ण भारतवर्ष में 5 लाख से अधिक लोग प्रतिदिन सड़क दुर्घटना में घायल होते हैं। 142000 लोगों की मृत्यु प्रति वर्ष होती है। इनमें ज्यादातर हादसे यातायात नियमों में लापरवाही के कारण होते हैं। उन्होंने छात्राओं को विभिन्न प्रकार के संकेतक एवं यातायात के नियमों की जानकारी दी।
कार्यक्रम के अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. मोहिनी तिवारी एवं समस्त प्रवक्तागण उपस्थित रहे।
0 Comments