स्टेट काराटे में प्रज्ञा शर्मा ने जीता गोल्ड मेडल, अब खेलेंगी नेशनल में


प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में आगरा ने जीते चार पदक

न्यूज़ स्ट्रोक

आगरा, 17 नवम्बर।  लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्पोट्र्स स्टेडियम में खेली गई दो दिवसीय राज्यस्तरीय सब जूनियर कराटे प्रतियोगिता में आगरा के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण पदक समेत चार पदक जीते।
कराटे एसोसिएशन ऑफ आगरा के महासचिव शिहान-पुष्पेंद्र यादव ने बताया कि प्रतियोगिता में आगरा से 14 बालक एवं बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। टीम के कोच रहे अजीज खान, जयवीर सिंह एवं निशा खान। पदक विजेता खिलाड़ियों में प्रज्ञा शर्मा ने स्वर्ण पदक जीता। आयशा खान और कार्तिक ने रजत पदकों को कब्जा किया। सूर्यांश अग्रवाल ने कांस्य पदक जीता।
स्वर्ण पदक विजेता प्रज्ञा शर्मा अब तीन से चार दिसंबर तक दिल्ली में आयोजित होने वाली ऑल इंडिया कराटे प्रतियोगिता में भाग लेंगी। खिलाड़ियों की जीत पर कराटे एसोसिएशन ऑफ आगरा के चेयरमैन राहुल पालीवाल, अध्यक्ष सत्यदेव पचौरी, चीफ पैटर्न शीतल अग्रवाल तथा पंकज सक्सेना, दिनेश सिंह यादव ने बधाई दी।

Post a Comment

0 Comments